एसपी प्रशांंत ठाकुर ने ली चुनाव में लगे एफएसटी एवं एसएसटी टीम के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की बैठक
स्थैतिक निगरानी हेतु 11नाके में लगी है पुलिस अधिकारी एवं 11 उड़नदस्ता टीम
धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर द्वारा स्थैतिक निगरानी टीम एवं उड़नदस्ता टीम में लगे समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली गई,जिसमें जिले में तीन विधानसभाओं में तैनात 11 चेक नाकों एवं 11 उड़नदस्ता टीम द्वारा किस प्रकार से चेकिंग की जानी है,उसके बारे में विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान किए गए।साथ ही चुनाव आयोग द्वारा स्थेतिक निगरानी टीम के लिए जारी नियमों उप नियमों की जानकारी दी जाकर लोकसभा चुनाव निष्पक्षता से सम्पन्न करने हेतु अपनी जवाबदारी एवं भूमिका का कुशल निर्वहन करने हेतु समझाइश दी गई।
बताया गया कि जब भी किसी भी नाके पर कोई संदिग्ध रुपये या वस्तुएँ जो चुनाव को प्रभावित करने के लिए ले जाई जा रही हों,सूचना दी जाती है तब तत्काल संबंधित टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर जिला स्तर पर गठित कमेटी के समक्ष निराकरण हेतु पेश करें।उक्त मिटिंग में डीएसपी भावेश साव, डीएसपी. सुश्री नेहा पवार, डिप्टी कलेक्टर तेजपाल सिंह ध्रुव,परि.डीएसपी.सुश्री विंकेश्वरी पिंदे,थाना प्रभारी कोतवाली निरी.ब्रिजेश तिवारी,थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.राजेश मरई, थाना प्रभारी रुद्री निरी.सन्नीदुबे ,डीएसबी.प्रभारी निरी.प्रणाली वैद्य, स्टेनो अखिलेश शुक्ला,चुनाव सेल प्रभारी सउनि.राकेश मिश्रा एवं स्थैतिक निगरानी टीम एवं उड़नदस्ता टीम के समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।