भूपेश सरकार के पास डामरीकृत सड़को की मरम्मत के भी नहीं है पैसे, मुरुम डाल कर बढ़ा रहे हैं जनता की परेशानी-रामू रोहरा
भाजपा प्रदेश मंत्री ने कहा भूपेश सरकार की नाकामी और निष्क्रियता छुपाने कांग्रेसी कर रहे है सड़को पर मुरुम डालने के मुद्दे पर जनता की चिंता का ढोंग
धमतरी शहर की सड़के सालो से जर्जर है सड़क पर गढ्ढे हैं या गढ्ढो में सड़क स्पष्ट नहीं हो पा रहा है ऐसे में बारिश के मौसम में यह सड़के और भी ज्यादा खतरनाक हो चुकी है लेकिन विडंबना है कि न तो स्थानीय कांग्रेसी नेताओ को और न ही कांग्रेस सरकार को सुध लेने की फुर्सत थी इसलिए भाजपा साथियो के साथ भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा ने सड़क पर कबड्डी खेल कर उन्हें जगाने का प्रयास किया.इसके बाद कांग्रेसी अब राजनीतिक हित के लिए सड़क की सुध लेने की ढोंग कर रहे हैं. जनता के आक्रोश को देखते हुए कांग्रेसियो द्वारा इस मुद्दे पर राजनीति की जा रही है ताकि अपनी निष्क्रियता और नाकामी को छुपा सके.
श्री रोहरा ने आगे कहा कि शहर के मुख्य मार्गो की स्थिति सुधारने गढ्ढो को पाटने के नाम पर मुरुम पाटा गया जबकि यह मुरुम दुर्धटनाओ और धूल का कारण बन रहा है.भूपेश सरकार की स्थिति इतनी ख़राब हो चुकी है कि उनके पास सड़को की मरमम्त के भी पैसे नहीं है.डामर वाली सड़को पर अब मुरुम डाल कर खानापूर्ति की जा रही है.भूपेश सरकार को जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है जनता रोजाना जर्जर सड़को में दुर्धटनाग्रस्त होकर चोटिल हो रही है लेकिन सरकार उनकी परेशानी कम करने के बजाय मुरुम डाल कर और परेशानी बढ़ा रही है.विडंबना है कि प्रशासन यह भी बताने की स्थिति में नहीं है कि आखिर किसके द्वारा यह मुरुम डाला गया है.इससे स्पष्ट होता है कि सरकार का प्रशासनिक तंत्र पर कितनी पकड़ है.अधिकारी भूपेश राज में बेलगाम हो चुकी है यह कहे कि भूपेश सरकार के संरक्षण में जनता के साथ ऐसा खिलवाड़ किया जा रहा है.श्री रोहरा ने आगे कहा कि बार बार सरकार को सड़को की दशा सुधारने जगाने का भाजपा द्वारा प्रयास किया जा रहा है लेकिन उनकी कुम्भकर्णीय नींद टूटने का नाम नहीं ले रही है मजबूरन नित नए तरीको से सरकार तक जनता की परेशानी पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है इसी कड़ी में सड़क पर कबड्डी खेल कर सरकार को जगाने के एक और प्रयास किया गया.और आगे भी भाजपा जनहित में सरकार की नाकामियों के विरुद्ध हर प्रयास करते रहेगी.