आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए पॉलिटेक्निक कालेज खेल मैदान व दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में की गई है पार्किंग व्यवस्था
पुलिस भर्ती कराने के नाम पर लालच देने वाले व्यक्तियों से रहें सावधान, न आये आये झांसे में-एसपी आंजनेय वार्ष्णेय
पुलिस आरक्षक की भर्ती प्रक्रिया होगी बिल्कुल पार्दर्शी एवं निष्पक्ष भर्ती
पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा द्वारा, आगामी 16 नवबंर से धमतरी पुलिस लाईन में आयोजित होने वाले आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने निजी वाहनों से आने वाले अभ्यर्थियों के सुगम, सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु पॉलिटेक्नीक कॉलेज खेल मैदान एवं दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में पार्किंग व्यवस्था की गई है।साथ ही बसों से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए भर्ती स्थल पहुचने हेतु बस स्टैण्ड धमतरी एवं अंबेडकर चौक में शेयरिंग आटो उपलब्ध रहेगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा अभ्यर्थियों को निम्न बातों का ध्यान रखने अपील किया गया है कि उपरोक्त भर्ती पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत है। छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल भर्ती में पूर्णतः पारदर्शिता बरती जावेगी आप किसी के भी झांसे में न आवें।यदि कोई अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती हेतु पैसा देते है एवं भर्ती कराने के लिए कोई पैसा लेते है, तो दोनों के उपर कानूनी कार्यवाही की जावेगी और उस अभ्यर्थी को पुलिस भर्ती की प्रक्रिया से अलग किया जावेगा।किसी व्यक्ति द्वारा छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल आरक्षक के भर्ती के पद पर भर्ती करने का लालच या झांसा देता है, तो इन नंबरों पर संपर्क करें, पुलिस अधीक्षक जिला धमतरी 94791-92200,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी 94791-92201,उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय 94791-92202, उप पुलिस अधीक्षक एसजेपीयू. 79995-67046, उप पुलिस अधीक्षक यातायत 94252-46048, उप पुलिस अधीक्षक कुरूद 94791-92203, उप पुलिस अधीक्षक नगरी 94791-92205, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल 94252-44662