सीएम शिवराज सिंह चौहान की टिफिन पार्टी, देखें कौन से मंत्री क्या-क्या लाएं
Bhopal News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को निवास पर कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रियों के साथ टिफिन पार्टी की। सभी मंत्रीगण अपने घर से अपना-अपना टिफिन लेकर बैठक में पहुंचे । मुख्यमंत्री भी घर का बना भोजन टिफिन में लेकर आए। मुख्यमंत्री के साथ सभी मंत्रियों के साथ निवास स्थित समत्व भवन के सभागार में नीचे बैठकर भोजन किया। मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह ने भी मंत्रियों को भोजन परोसा। सीएम ने भोजन के समय मंत्रीगण के साथ औपचारिक बातचीत भी की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टिफिन बैठक के बाद कहा कि हम एक परिवार के लोग है। आनंद के वातावरण में पहले कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। बाद में हम सब एक परिवार के हम सब लोग हैं। साथ में प्रेम से प्रदेश की जनता की सेवा और विकास के काम कर रहे हैं। मैं और सभी मंत्री सभी ने अपने अपने घर से टिफिन लेकर आए और एक दूसरे को भोजन परोसा। सीएम ने कहा कि आज इतना खाया कि उठाने के लिए आदमी की जरूरत पड़ गई। आज सारे अंचलों और संभागों के व्यंजन का स्वाद लिया।
मंत्रियों की टिफिन
- मुख्यमंत्री के टिफिन में वेज पुलाव व कड़ी, देवड़ा लाए मटर पनीर व गट्टे की सब्जी।
- मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने श्री अन्न के व्यंजन भी घर से बनवाकर लाए।
- मुख्यमंत्री: वेज पुलाव, कड़ी, मूंग बड़ी की सब्जी, रोटी।
- मंत्री जगदीश देवड़ा : गट्टे की सब्जी, मटर पनीर, लापसी, ज्वार की रोटी।
- विश्वास सारंग: मटर की सब्जी, दम आलू, कॉर्न पालक, नमकीन पूड़ी, मिस्सी रोटी।
- गोपाल भार्गव: पालक पनीर, दाल मखनी, मिक्स वेज, भिंडी की सब्जी, जीरा राइस, रोटी, खीर।
- राजवर्धन सिंह दत्तीगांव: भिंडी, पनीर, कस्टर्ड, दाल, सलाद, रोटी, चावल
- राम खिलावन पटेल: जीरा राइस, दाल, रोटी, लौकी की सब्जी, पोरन पूरी, टमाटर की चटनी, खीर।
- तुलसी सिलावट: ज्वार की रोटी, इंदौर के भुट्टे किस, भुट्टे के भजिये, पनीर के भजिये, सलाद
- प्रभुराम चौधरी : करेला, भिंडी, सलाद, पापड़, बाजरे की रोटी, आम
- मीना सिंह : वेज पुलाव, पनीर के भजिए, कटहल की सब्जी, पूड़ी-पराठा, रोटी।
- उषा ठाकुर : भरमा करेला, पराठा, साबूदाने की खिचड़ी, रोटी।
- ओपीएस भदौरिया : भोजन के बाद सभी को भिंड के पेड़े खिलाए।