सीधी पेशाब कांड में अभिनेता प्रकाशराज और तान्या घोष की मुश्किलें बढ़ीं, बनेंगे आरोपी
भोपाल। सीधी जिले में आदिवासी व्यक्ति पर सीधी पेशाब कांड का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रह है। कोई न कोई व्यक्ति, कलाकार उससे किसी न किसी संगठन का नाम जोड़कर सोशल मीडिया में उसे फैला रहे हैं। इसी मामले में हबीबगंज थाने में एक और शिकायत की गई है। हबीबगंज थाना पुलिस ने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ इसी मामले में प्रकरण दर्ज कर चुकी है।
थाना प्रभारी हबीबगंज मनीषराज सिंह भदौरिया ने बताया कि इस मामले में एक एफआईआर हो गई है तो दूसरी एफआईआर नहीं होगी, उसी में इस शिकायत की भी जांच की जाएगी। भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा ने मुंबई के फिल्म कलाकार लोकेश मुंजालदा, प्रकाश राज और तान्या घोष के विरूद्ध हबीबगंज थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
विश्वकर्मा ने बताया कि मुंबई में रहने वाले कलाकार लोकेश मुंजालदा, प्रकाश राज और तान्या घोष ने अपने ट्विटर एकाउंट से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा और भारत को लेकर एक अभ्रद चित्र डाला है। जो कि गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।
इस प्रकार संघ की वेशभूषा के साथ चित्र पोस्ट करना निश्चित ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा और भारत की छवि को धूमिल करने की सोची समझी साजिश है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाही होना चाहिए। विश्वकर्मा ने थाना प्रभारी के समक्ष शिकायत करते हुए मुजालदा, प्रकाश और तान्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज की मांग की है।