नहर सत्याग्रह का केंद्र रहे गौरव ग्राम कंडेल मार्ग झेल रहा बदहाली का दंश-रामू रोहरा
गौरव ग्राम कंडेल पहुँच मार्ग है जर्जर व सिंगललेन, भाजपा प्रदेश मंत्री ने की मार्ग की दशा सुधारने व चौड़ीकरण की मांग
धमतरी भूपेश सरकार में सड़को की दशा दयनीय है क्या शहर क्या ग्रामीण सभी क्षेत्रो की सड़के जर्जर है जनता त्रस्त है.ऐसी ही एक गौरव ग्राम कंडेल पहुँच मार्ग है जो अपनी बदहाल स्थिति पर आँसू बहा रहा है उक्त बातें भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा ने कही.श्री रोहरा ने आगे कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के गृह ग्राम कंडेल जो कि नहर सत्याग्रह का केंद्र रहा ऐसे ऐतिहासिक ग्राम की सड़के आज बदहाली झेल रहा है.यह बड़े ही दुर्भाग्य की बात है.ग्राम कंडेल पहुँच मार्ग जो कि चाहे छाती से हो,गागरा से हो ,शंकरदाह भोथलि या फिर देवपुर से एक भी सड़क अच्छी व् चौड़ी नहीं है .सिंगल रोड होने के कारण ग्रामवासियो को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.मार्ग सालो से जर्जर अवस्था में है.क्षेत्र वासियो द्वारा लगातार उक्त सड़क निर्माण की मांग की जा रही है बाउजूद इसके इस महत्वपूर्ण सड़क की दशा सुधारने भूपेश सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है.कंडेल मार्ग से होकर हजारो ग्रामीणों का आवागमन होता है कई गाँव के लोग इस जर्जर मार्ग पर जान जोखिम में डाल कर आवागमन करते हैं.छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं बड़े बुजुर्ग उपचार कराने इसी मार्ग का उपयोग करते हैं.यदि उक्त जर्जर सिंगल रोड पर कोई चारपहिया वाहन आ जाये तो अन्य वाहन चालकों या राहगीरों को सड़क से नीचे उतरना पड़ता है जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है पूर्व में कई हादसे हो भी चुके है.ऐसे में रामू रोहरा द्वारा ग्रामीणों की जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए कंडेल पहुँचने के कम से कम कोई भी एक मार्ग को चौड़ीकरण कर बेहतर बनाने की मांग की है.उन्होंने आगे कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव न सिर्फ जिला प्रदेश बल्कि पूरे देश के गौरव है देश की आजादी में उनका अहम योगदान रहा है ऐसे गौरव ग्राम के लिए बेहतर सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध न होना भूपेश सरकार की अकर्मण्यता को दर्शाता है.