मरीजों का उपचार कर लाईफ स्टाइल व नाभि सेटिंग खुद कैसे करे दी गई जानकारी
महावीर इंटरनेशनल शाखा द्वारा नि:शुल्क विशेष थेरेपी शिविर का किया गया आयोजन, मरीजो ंने लिया लाभ
धमतरी। महावीर इंटरनेशनल धमतरी शाखा द्वारा नि:शुल्क विशेष थेरेपी शिविर का आज जैन स्थानक भवन सिहावा चौक नूतन स्कूल के पास सुबह 9 नौ बजे से प्रारंभ हुआ। शिविर का लाभ उठाने मरीजों द्वारा पूर्व में ही रजिस्ट्रेशन कराया गया था। इसके उपरांत सुबह से मरीज उपचार कराने पहुंचे। शिविर में डॉ राजा जैन विशेष रुप से उपस्थित रहे। उनके साथ डॉ इन्दिरा जैन, डॉ दुर्लभ जैन, डॉ वैशाली जैन, डॉ रोशनी सोना, डॉ उमा साहू, डॉ नीतु गोस्वामी ने भी शिविर में सेवायें दी। डाक्टरों द्वारा न सिर्फ मरीजों का उपचार किया बल्कि उन्हें उपचार व बेहतर दिनचर्या के संबंध में जानकारी देते हुए घर पर ही उपचार करने की तरीके बताये।
ज्ञात हो कि शिविर में लाइफ स्टाइल टिप्स लेक्चर व नाभि सेटिंग खुद ही अपने आप की कैसे करें सिखाया गया।
शिविर में अल्टरनेटिव मेडिसिन थेरेपी, दर्द निवारक, विशेष थेरेपी, बिना दवा एक्युप्रेशर, नाभि सेटिंग खुद से अपनी, न्यूरोथेरेपी, मैगनेटिक,सुजोक, कपिंग, आइल कपिंग, योग, रेकी, फूड न्यूट्रीशन,कान, मुद्रा, अमेरिकन विटामिन थेरेपी, साइनस आक्सीजन ब्लड सर्कुलेशन थेरेपी,भोजन, खाने, पीने, सोने, उठने ,चलने, गाड़ी चलाने, बैठने, ब्लड टेस्ट रिपोर्ट आदि लाइफ स्टाइल ,दुनिया में पहली बार कुछ टिप्स, जिससे किडनी, लीवर, हार्ट, फेफड़े, कमर दर्द, माईग्रेन, सिर, पेट , गैस एसीडिटी वायु, गर्दन कंधे साइनस, चक्कर,पीठ,साईटिका, घुटने पैरों,पीडली ,ऐढी दर्द आदि समस्त रोगो खुद से कैसे ठीक करें इसकी जानकारी दी गई। डॉ राजा जैन ने बताया कि विशेष बाडी अलाइनमेंट नाभि सेटिंग, बचाव ईलाज से बढ़कर है जिसमें खुद की गलतियो को कैसे रोके यह बताया गया। साथ ही मरीजों के प्रश्नो के जवाब भी उन्होंने दिये। शिविर को सफल बनाने महावीर इंटरनेशनल धमतरी शाखा के अध्यक्ष ज्ञानचंद लुनावत, उपाध्यक्ष अशोक पारख, सचिव नीलेश लुंकड़, कोषाध्यक्ष स्वरुप बैद, बीएल जैन, अजय पारख, दिलीप जैन, विनोद चौरडिय़ा, धीरज नाहर, सुनील लुनावत, सतीश नाहर, रमन लोढ़ा, शांतिलाल लुंकड़, सूर्या लुंकड़, सुशीला नाहर, सुधा लुनावत, नीलु लुकंड़ आदि जुटे रहे।