कविता योगेश बाबर ने किया देवपुर में संकुल स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ
धमतरी। संकुल स्रोत केंद्र देवपुर द्वारा संकुल स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हाई स्कूल मैदान देवपुर में आयोजित किया गया उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि जिला पंचायत वन समिति सभापति कविता योगेश बाबर के कर कमलों से हुआ। श्रीमति बाबर ने कहा कि खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्कूली बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए अत्यावश्यक है पढ़ाई के साथ ही साथ खेल कूद भी ज़रूरी है क्योंकि खेल कूद के माध्यम से शारीरिक गतिविधियों का विकास होता है और बच्चे की मानसिक स्थिति मज़बूत होती है जिससे कि वह पढ़ाई में भी अग्रणी बनता है सांस्कृतिक गतिविधियों के द्वारा बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को उभरने का एक मंच प्रदान होता है और ऐसे आयोजन होने से बच्चों की अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होता है.
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों में सरपंच चेतन यदु देवलाल साहू रामकुमार कौशल पूर्व जनपद अध्यक्ष पन्ना लाल साहू उपसरपंच जयपाल ध्रुव एवं संस्था के प्राचार्य केपी साहू संकुल समन्वयक केपी दाऊ एवं प्राथमिक माध्यमिक एवं हाई स्कूल के समस्त शिक्षक गण छात्र छात्राएँ एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे