Uncategorized
ब्राह्मणपारा वार्ड के पार्षद राजेश पांडे की उपस्थिति में वार्ड में घर-घर जाकर कराया गया राशन कार्ड नवीनीकरण
धमतरी। ब्राह्मण पारा वार्ड पार्षद राजेश पांडे की उपस्थिति में वार्ड के राशन कार्ड धारी के घर घर जाकर राशन कार्ड नवीनीकरण कार्य रामेश्वरी साहू विक्रेता के माध्यम से किया जा रहा है अभी तक बिसाहिन पटवाÓ जीवन साहूÓ कन्हैया देवांगन, खोरबाहरा यादव, विष्णु देवदास, कन्हैया ढीमर, महेश सोनकर, रामेश्वरी सोनकर, राखी रिगरी, दुर्गा रिगरी, जोहत्री कुंभकार, सुरेश, भारत फेकन, निशा सोनकर, एवं तनुजा का राशन कार्ड नवीनीकरण किया जा चुका है वार्ड के लगभग वार्ड में लगभग 80 प्रतिशत हितग्राहियों का राशन कार्ड नवीनीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है और आगे भी वार्ड में सभी हितग्राहियों का राशन कार्ड नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा।