मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव ने दिलायी मतदान की शपथ
धमतरी. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर और सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में शत-प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता अभियान प्रतिदिन संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित हरदिहा साहू समाज भवन रत्नाबांधा में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षकों सहित महिलाएं, बुजुर्ग, दिव्यांगजन और युवाओं ने मतदान के महत्व को समझते हुए हस्ताक्षर किये।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्पीप नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव ने उपस्थितों को मतदान का महत्व बताया और लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बनने की शपथ दिलायी। शपथ में कहा गया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। साथ ही ’बूढ़े हो या जवान, सभी करें मतदान’, संबंधी स्लोगन का नारा भी लगाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य बीसीएस कॉलेज डॉ श्रीदेवी चौबे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बृजेश बाजपाई, श्रम पदाधिकारी श्री डीएन पात्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती जगरानी एक्का, सहायक संचालक शिक्षा श्री लक्ष्मण राव मगर, बीईओ श्री रविन्द्र मिश्रा, श्री अमित तिवारी, सहायक नोडल अधिकारी स्पीप श्री शैलेन्द्र गुप्ता के अलावा अन्य अधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।