जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक संपन्न
कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश
धमतरी. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी दिनों में विधानसभा निर्वाचन होने वाले है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियिां संचालित की जा रही है। इन गतिविधियों के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के ऐसे मतदान केन्द्र जिनमें मतदान का प्रतिशत कम है, उन केन्द्रोें में जाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही साप्ताहिक हाट-बाजारों, सार्वजनिक स्थलों या ऐसे क्षेत्र जहां पर अधिक भीड़ होती है, उन स्थानों पर भी जाकर मतदाताओं को जागरूक करें। इस कार्य में युवा मतदाता, महिलाओं, मजदूरों, दिव्यांगजनों, तृतीय लिंग सहित अधिक से अधिक लोगों को शामिल करें।
उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता हेतु अभ्यारण्य क्षेत्र और जिले की विशेष पिछड़ी कमार जनजाति को भी शामिल करें और उनके गांवों में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलायें तथा उन्हें इस कार्य से जोड़े। श्रीमती यादव ने कहा कि आप सभी अच्छा कार्य कर रहे है, पर और बेहतर कार्य किया जा सकता है, जरूरत है तो थोड़ी योजना बनाने की। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत जिले में सप्ताह में कम से कम एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करें, ताकि लोगों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी हो सके। श्रीमती यादव ने आगामी एक सप्ताह में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी अधिकारियों से ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर प्राचार्य बीसीएस कॉलेज डॉ श्रीदेवी चौबे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बृजेश बाजपेई, श्रम पदाधिकारी श्री डीएन पात्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती जगरानी एक्का, सहायक संचालक शिक्षा श्री लक्ष्मण राव मगर, बीईओ रविन्द्र मिश्रा, बीईओ श्री अमित तिवारी, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्री शैलेन्द्र गुप्ता के अलावा अन्य अधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।