5 दिव्यांग जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में, बारात भी निकलेगी
धमतरी । दिव्यांगों के लिए समर्पित एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन रुद्री लगातार दूसरे वर्ष 5 दिव्यांग जोड़ो का सरस्वती शिशु मंदिर में विवाह करा रही है। सनातन परंपरा अनुरूप सभी कार्यक्रम होंगे। हल्दी मेहंदी से लेकर बारात भी निकाली जाएगी। सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 20 जनवरी से शुरू हो रहा है। विवाह सम्मेलन में जय कुमार यादव संग कस्तूरी यादव, श्यामसुंदर साहू संग रामकुमारी साहू, राजू लोहार संग मदरिका विश्वकर्मा, संजय कुमार यादव संग प्रेमिन निषाद, राजेश जाटव संग जगोतिन कल्लो परिणय सूत्र में आबद्ध होंगे। संस्था की अध्यक्ष लक्ष्मी सोनी ने कहा कि इस साल का हमारा थीम एक सपना एक अपना है। थीम पर एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन द्वारा लगातार दूसरे वर्ष दिव्यांगजन सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी जोड़ो को गृहस्थ जीवन की जरूरी सामान भी प्रदान किया जाएगा। इंद्रजीत सिंह-हरमीत कौर, अजय-रेखा साहू, कमलेश शारदा साहू, विशाल यादव-प्रियंका कौशल, डॉ निलेन्द्र – माधवीलता चक्रवर्ती सभी जोड़ों का कन्यादान करेंगे। बताया गया है कि 20 जनवरी को हल्दी, 21 जनवरी को बारात 20 जनवरी शाम 7 बजे हल्दी, मेहँदी, संगीत के कार्यक्रम होगा। 21 को सुबह 9 बजे मुकुट बंधन कार्यक्रम होगा। इसके बाद 11 बजे बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर से बारात निकलेगी। कार्यक्रम स्थल सरस्वती शिशु मंदिर में ही सभी पांच जोड़े सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधेंगे।