शिक्षक दिवस पर युवा नेता आनंद पवार ने अपने शिक्षक एस एल सिन्हा से मुलाकात कर किया सम्मान
धमतरी. शिक्षक दिवस पर युवा नेता आनंद पवार ने अपने शिक्षक एस एल सिन्हा से मुलाकात की,उन्होंने शाल और श्री फल देकर श्री सिन्हा का सम्मान किया और उनकी शिक्षण सेवाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया,आनंद पवार ने बताया कि सिन्हा सर ने हमें नूतन स्कूल में पढ़ाया है,एक विद्यार्थी के रूप में मेरा सौभाग्य रहा,मुझे सिन्हा सर के मार्गदर्शन में अपना विद्यार्थी जीवन बिताने का अवसर मिला,हमारे समय के सभी शिक्षको से मुझे जो स्नेह और आशीर्वाद मिला वह जीवन के हर एक क्षण में मुझे प्रेरणा देता है।सिन्हा सर की बहुत सी ऐसी बाते है तो मुझे सदैव याद रहेंगी।
युवा नेता आनंद पवार को देखकर श्री सिन्हा बेहद खुश हुए और उन्होंने उनके जनसेवा और सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की उन्होंने आनंद पवार सहित विक्रांत पवार,गुरु गोपाल गोस्वामी,पंकज देवांगन और तुषार जैस को भी अपना आशीर्वाद दिया।आनंद पवार ने श्री सिन्हा के शतायु होने की प्रार्थना के साथ उन्हें शिक्षक दिवस की बधाई दी।