Uncategorized

क्रिकेट के खेल से आपसी प्रेम और भाईचारे का विकास होता है – ओंकार साहू

ग्राम कंवर में गढ़िया इलेवन क्रिकेट क्लब एवं समस्त ग्राम वासियों के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिक्रेट प्रतियोगिता क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें धमतरी विधायक ओंकार साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर खिलाड़ियों एवं आयोजक समिति के मनोबल को बढ़ाया और अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि क्रिक्रेट एक ऐसा खेल है जिसमें बल्ले और गेंद कि आवश्यकता होता है और यह दुनिया में सबसे प्रचलित खेलों में से एक है हम सभी को पता है कि क्रिकेट के खेल में दो टीमें होती है प्रत्येक टीम 11-11 खिलाड़ी शामिल होते है । खेल का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक रन बनाना होता है यह एक ऐसे मैदान के पीच पर खेला जाता है जिसका इसी उद्देश्य से अच्छी तरह रख रखाव किया जाता है । भारत में क्रिकेट का खेल कई वर्षों से खेला जाता है इस खेल को बच्चों द्वारा काफी पसंद किया जाता है सामान्यत: छोटे मैदान, सड़क जैसे आदि स्थानों में हमारा क्रिकेट खेलने का आदत होता है बच्चे क्रिकेट और उसके नियम कानून जानने के शौकीन होते हैं। भारत में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलें जाने वाले खेलों सबसे अधिक प्रसिद्ध है । लोगों में क्रिकेट कि लोकप्रियता इतनी अधिक है कि इस खेल को देखने के लिए दर्शको कि भीड़ जितनी स्टेडियम में जाती है उतनी किसी दूसरे खेल दर्शक नहीं जातें हैं। ओंकार साहू जी क्रिकेट के इतिहास के बारे में कहा कि सर्व प्रथम यह खेल 16 वी शताब्दी में इंग्लैंड में खेला जाता था। हालांकि कि 18 वी शताब्दी के दौरान इसका विकास इंग्लैंड में राष्ट्रीय खेल के रूप में हुआ। ब्रिटिश साम्राज्य के विस्तार के दौरान ये खेल बाहर के देशों में खेला जानें लगा। 19 वी सदी में पहला अन्तर्राष्ट्रीय मैच आईसीसी द्वारा 10 -10 सदस्यों के दो टीमों में कराया गया । क्रिकेट एक प्रसिद्ध खेल है जो इंग्लैंड, भारत, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका आदि दुनिया के कई देशों खेला जाता है। भारत में छोटे बच्चे इस खेल के दीवाने हैं और वह इसे छोटी खुली जगह में खेलते हैं । धमतरी विधायक कहते हैं कि अगर इस खेल को रोज खेला जाये अभ्यास किया जाये तो इस खेल को आसानी से खेला जा सकता है क्रिकेट खिलाड़ियों को अपने खेल सुधार लाने के लिए सतत अभ्यास कि जरूरत होती है जिससे वह अपने छोटे छोटे गलतियों को सुधार कर धारा प्रवाह खेल का प्रदर्शन कर सके। श्री ओंकार साहू कहते हैं कि सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि सभी प्रकार के खेल स्वास्थ्य, बुध्दि और उत्साह तो बढ़ाता है साथ ही स्वस्थ प्रतियोगिता कि भावना का विकास करता है । क्रिकेट के खेल से आपसी एकता और भाईचारे का विकास होता है विश्व कप के समय समूचा विश्व एक परिवार सा प्रतीत होता है और यह क्रिकेट कि खेल कि बड़ी उपलब्धि है। श्री साहू जी कहते हैं कि क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है इस खेल कब किस टीम का पलड़ा भारी हो जाये कुछ कहा नहीं जा सकता है क्योंकि क्रिकेट के खेल अक्सर ऐसे स्थिति देखने को मिलता है। इस टेनिस बॉल क्रिक्रेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में धमतरी विधायक ओंकार साहू अध्यक्षता श्रीमती संगीता सिन्हा विधायक संजारी बालोद , विशिष्ट अतिथि तामेश्वर साहू ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी गुरुर , श्रीमती दिव्या रेखलाल पटेल सरपंच ग्राम पंचायत कंवर , श्रीमती राज्यश्री जनपद सदस्य , मनोज साहू पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत आमदी, अंकुश देवांगन , श्रीमती सीता बाई, पिंकी नेताम, पूर्निमा पटेल , नंदनी चंदेल ,सरोज ठाकुर साथ में आयोजक समिति के अध्यक्ष दौलत पटेल उपाध्यक्ष राहुल सोनी , घनश्याम साहू शुभम बंधु एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं युवा साथियों कि उपस्थिति रही।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!