Uncategorized

98 साल की परदादी ने, दिवंगत परपोते के 18वें जन्मदिन पर परिजनों के साथ विशेष बच्चों को खिलाये व्यंजन, स्वस्थ रहने का दिया आशीर्वाद

बच्चों के आनंदित चेहरों को देखकर,बेटे के बिछुड़ने का दुख भूल गई हूं: पार्षद नीलू पवार

प्रियंका पवार और सार्थक की दीपाली का भी मनाया गया जन्मदिन

अपने 17 वर्षीय दिवंगत पोते के 18 वें जन्मदिन के अवसर पर परदादी रामबाई पवार अपने परिवारजनों के साथ सार्थक स्कूल आईं और विशेष बच्चों को स्नेहपूर्वक भोजन कराया।ज्ञात हो कि, मराठापारा वार्ड की पार्षद श्रीमती नीलू एवं रितेश राव पवार ने गत वर्ष नवंबर 2023 में अपने युवा बेटे श्रीयांश को खो दिया था। बेटे के बिछड़ने का दुख बहुत गहरा था। सार्थक स्कूल आकर दादी रामबाई, मम्मी – नीलू पवार पार्षद मराठापारा , पापा रितेश राव पवार एवं परिवार ने दिवंगत श्रीयांश की तस्वीर पर माल्यार्पण किया एवं दिया जलाकर फूल चढ़ाए। l श्रद्धांजलि अर्पित की। बेटे को यादकर दादी मां, मम्मी पापा और पूरे परिवारजन की आंखें अश्रुपूरित हो गईं। नीलू पवार ने कहा कि, बहुत समय से वे इन बच्चों से मिलने आना चाहती थी और जिस दिन आना हुआ है, मन में अपार दुख भरा हुआ है। लेकिन बच्चों के आनंदित चेहरों को देखकर वो अपना दुःख भूल गईं हैं। अब वो इनसे मिलने आतीं रहेंगी। उसके बाद स्व श्रीयांश, प्रियंका पवार एवं सार्थक स्कूल की दीपाली सोनी के जन्मदिन का केक काटकर सभी का जन्मदिन मनाया और गीत गाकर बधाई दी।तत्पश्चात सभी बच्चों को आराम से व्यवस्थित बिठाया गया। पवार परिवार के रजनी, सुनीता, श्रेया, जूही, मयंक, प्रियंका, संदीप, चंचल ने सभी बच्चों को अपने हाथों से भोजन परोसकर खिलाया और उन्हें चॉकलेट्स उपहार में दिए, और कहा, बच्चों को प्रसन्न देखकर वे मन में अत्यंत संतुष्टि का अनुभव कर रहे हैं। रामबाई एवं रजनी पवार ने बच्चों के लिए सहयोग राशि भेंट की।सार्थक अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने आभार देते हुए कहा कि, बेटे के आकस्मिक निधन के दुख का विकल्प, सार्थक स्कूल के बच्चों में ढूंढकर पवार परिवार ने उन्हें भरपूर प्यार दिया।दादी ने,बच्चों को हमेशा स्वस्थ रहने का आर्शीवाद दिया। बच्चों ने अतिथियों के समक्ष डांस की मनमोहक प्रस्तुति दी।सभी ने तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा राठौड़ ने किया। इस अवसर पर बनिया पारा वार्ड की पार्षद ममता शर्मा, प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, देविका दीवान, स्वीटी सोनी, सुनैना गोड़े उपस्थित थे।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!