बाईक चोरी करने वाले दो आरोपियों को 48 घंटे के अंदर किया गया गिरप्तार
प्रार्थी द्वारा दिनाँक 17.06.24 को अपने स्प्लेण्डर प्लस मो० सा० कीमती करीबन 20,000
रूपये को रात्रि करीब 10 बजे न्यू लक्ष्मीनगर बाम्बे गैरेज के पीछे डॉक बंगला वार्ड,घर के सामने खड़ीं किया था,जिसको 18.06.24 के सुबह उठकर देखा तो मो०सा० खड़ी किये स्थान पर नहीं था जिसका आस पास पता तलाश किया कहीं पता नहीं चला कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर जाने की प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटीकोतवाली में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आस पास के लोगों से पूछताछ एवं आस पास के सीसीटीवी एवं तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर लगाया गया था जिसके आधार पर लगातार धमतरी पुलिस द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति नया बस स्टैण्ड के आस पास मो०सा० बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहे हैं की सूचना पर तत्काल कोतवाली पेट्रोलिंग पार्टी रवाना होकर नया बस स्टैण्ड धमतरी पहुंचे जहाँ दो व्यक्ति मो० सा० बेचने के लिए ग्राहक तलाश करते मिले जिसे गवाहों के साथ घेराबंदी कर पुछताछ करने पर अपना नाम गजेन्द्र बांधे 19 वर्ष एवं रूपेन्द्र कुमार 21 वर्ष जिन्हें गवाहों के समक्ष पुछताछ करने पर दोनो एक ही मोहल्ले अटल आवास विवेकानंद नगर के रहने वाले है दोनो एक दूसरे को अच्छे से जानना पहचानना तथा दोनों ने मिलकर प्लान बनाया कि मो०सा० चोरी कर उसे बेचकर पैसा कमायेंगे सोचकर दोनों रात्रि में मो०सा० चोरी करने न्यू लक्ष्मीनगर बाम्बे गैरेज के पीछे डाल बंगला वार्ड में एक घर के सामने एक स्प्लेण्डर प्लस मो०सा० खड़ी थी जिसे अपने पास रखे मास्टर की लगाने पर मो०सा० चालू हो गया जिसे चोरी कर ले गये थे।चोरी किये मो०सा० को आरोपीगण के कब्जे से मुताबिक जप्ती पत्र के गवाहों के समक्ष जब्त किया गया है।
आरोपीगण के विरुद्ध थाना सिटीकोतवाली में धारा 379, 34 भादवि० के तहत अपराध कायम कर,आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी.शरद ताम्रकार,
प्रआर.गोपी चंद्राकर,आरक्षक रूपेश रजक अंशुल राव,चन्दर सिंह, डायमन यादव एवं सायबर टीम से प्रआर.देवेंद्र राजपूत,लोकेश नेताम,आर. विकास द्विवेदी, आनंद कटकवार,योगेश नाग,विरेंद्र सोनकर,मुकेश मिश्रा, युवराज ठाकुर का योगदान रहा।