शहरवासियो को टोल टैक्स से मुक्त रखने सहित धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी कई मांगे
धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा एक बार पुनः धमतरी के विकास के लिए मुख्यमंत्री को शहर हित के लिए धमतरी के विभिन्न मांगे रखी जिसमे धमतरी को टोल टैक्स से शहर वासियों को मुक्त रखा जाय, सिहावा रोड का ड्रेन टू ड्रेन नव निर्माण किया जाय, जिसमे इस मार्ग में पड़ने वाली दोनो जर्जर हो चुकी पुलिया के नव निर्माण के साथ, रत्नाबांधा रोड से आमदी तक ड्रेन टू ड्रेन रोड का नव निर्माण किया जाय,धमतरी में सब्जी मंडी को श्यामतराई मंडी में स्थानांतरित किये कितने वर्ष हो गए है किंतु आज तक वहा सब्जी प्रांगण का सीसी रोड का मांग की जा रही है. किंतु वर्षा का जल संचय हेतु इस प्रांगण को चौकर टाइल्स से निर्मित किया जाय,धमतरी में हर साल होने वाले सीजी 05 के एक्सपो के साथ साथ अब अन्य व्यापार के एक्जीविशन करने हेतु व्यापार ट्रेड का निर्माण करवा धमतरी के व्यापार को बढ़ाने की लिए जमीन दी जाय इस विषय को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा है ।और बहुत जल्द ही इसी विषय पर शहर हित के और भी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने जा सकते है।