स्टेशन पारा वासियों के लिए अधूरे बहुमंजिला पीएम आवास जल्द बनाने व सुविधा उपलब्ध कराने की हाशमी ने की मांग
झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अवैश हाशमी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंच रेलवे प्रभावितों ने सौंपा ज्ञापन
धमतरी। महिमासगर वार्ड में स्टेशनपारा के रेलवे प्रभावितों के लिए बन रहे बहुमंजिला पीएम आवास का काम जल्द कराने तथा जो आवास बन चुके है उनमें बिजली, पानी, शौचालय आदि की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर रेलवे प्रभावितों ने झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। अवैश हाशमी ने बताया कि स्टेशन पारा झुग्गी झोपड़ी बस्ती वालो मे से लगभग 40 से 50 परिवारो को रेलवे विभाग द्वारा 15 दिनों के अंदर मकान खाली करने मौखिक रूप से कहा गया है, जिससे वे भयभीत है एवं डरे हुए है। धमतरी में बड़ी रेल लाईन निर्माण कार्य जारी है, बारिश में झुग्गी झोपड़ी स्टेशनपारा बस्ती वाले घर से बेघर न हो और अभी जितने अधूरे मकान मे स्टेशनपारा वासियो का व्यवस्थापन की व्यवस्था के लिए तत्काल वहां बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था होना अतिआवश्यक है।मांग की कि स्टेशन पारा झुग्गी झोपडी बस्ती वालो के लिए जैविक खाद के पास बन रहे दो साल से अधूरे बहुमंजिला आवास को जल्द पूर्ण करवाये एवं जितने बन चुके आवास वालो के लिए बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था की जाए, जिस पर अपर कलेक्टर श्री मरकाम ने आश्वस्त किए और जल्द उचित कार्यवाही की बात किए जिससे झुग्गी झोपड़ी स्टेशन पारा बस्ती वालों ने राहत महसूस किए।कलेक्ट्रेट में आज ज्ञापन छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अवैश हाशमी के नेतृत्व में नरसिंग, रामेश्वर छोटू वर्मा,तरुण साहू,मोहनलाल,महेश मिश्रा, विजय नेताम,दीपेश यादव,सुनीता,मंजू यादव,अंकिता,कुमारी बाई यादव,सीमा,सुनीता साहू,उर्मिला यादव, सोहद्रा साहू,नीतू साहू,कोमल ध्रुव,राजू चौधरी,संतोषआशा,संतोषी पांडे आदि उपस्थित थे।