नगर निगम के ध्वस्त ड्रेनेज सिस्टम को प्रदर्शित कर रही बारिश – जय हिंदूजा
श्री हिंदुजा ने कहा राहगीरों की बढ़ी परेशानी,मच्छर पनप रहे,बीमारियों का खतरा बढ़ा है,नगर निगम हर तरह से है विफल
धमतरी -: बरसात के आते ही धमतरी शहर के मुख्य मार्ग सहित कई इलाके डूब जाते हैं,बरसात के बाद जलभराव की समस्या से शहरवासी लगातार जूझ रहे हैं,शनिवार को हुई बारिश के बाद शहर की हालत किसी से छुपी नहीं है,युवा भाजपा नेता जय हिंदूजा ने कहा मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक में जलभराव का कैसा आलम है वह जनता देख रही है,पिछले पांच सालों में थोड़ी ही बारिश में सड़क और गलियाँ जलभराव की वजह से जाम हो जा रही हैं जिसका कारण है कि ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त है समय समय पर उसका मेंटेनेंस नहीं हो पा रहा,नालियों की सफाई नियमित ढंग से नहीं हो पा रही है,पहली बार इतिहास में नगर निगम जीती कांग्रेस अकर्मण्यता की सारी पराकाष्ठाएं लांघ चुकी है,जलभराव की समस्या जस की तस है नगर निगम हर स्थिति में फेल है,कुछ घंटों की बरसात का भरा हुआ पानी नगर निगम की स्थिति बयाँ कर रहा है,सड़कों पर भरा पानी लोगों के घरों और दुकानों तक पहुंच गया है,नालियों का गंदा पानी पूरे सड़क पर फैल गया है,जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,थोड़ी सी ही बारिश में जिस तरह से जलभराव हुआ है वह नगर निगम के ध्वस्त ड्रेनेज सिस्टम और बरसात को लेके खोखली तैयारियों को बयाँ करता है,वहीं नाले के गंदे पानी के उफान पर आने से मच्छर भी पनप रहे है और बीमारियों का खतरा भी बढ़ा है,कुल मिला कर नगर निगम हर तरह से विफल है,जिसका खामियाजा धमतरी की जनता भुगत रही है।