विधायक ने किया कुर्रा में देवांगन समाज भवन का भूमिपूजन
सामाजिक विभिन्न गतिविधियों के लिए होती है भवन की आवश्यकता : रंजना साहू
धमतरी। ग्राम कुर्रा के वरिष्ठ नागरिक व्योवृद्ध अजब देवांगन का समस्त देवांगन समाज के लिए बहुप्रतीक्षित सामाजिक भवन की मांग निरंतर कर रहे थे, जिसको विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने पूरा करते हुए देवांगन समाज सामाजिक भवन का भूमिपूजन सामाजिक पदाधिकारी, वरिष्ठ जनों जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधायक के करकमलों से महाराज जी के मंत्रोचार के साथ संपन्न हुआ। विधायक ने कहा कि सामाजिक भवन की आवश्यकता समाज के लिए विभिन्न गतिविधियों को पूर्ण करने के लिए बनाई जाती है किंतु समाज का विकास तभी संभव होगा जब हमारा समाज शिक्षित होकर नशेपान से दूर रहेंगा। विधायक श्रीमती साहू ने ग्रामवासियों के द्वारा सभी समाज के लिए भवनों के लिए आरक्षित एक स्थान में किए उसकी सराहना करते हुए कहा कि सभी समाज जिसमे साहू समाज, देवांगन समाज, पटेल समाज, निषाद समाज, निर्मलकर समाज के लिए एक ही स्थान पर जगह आरक्षित किए जिससे आने वाले समय में सभी भवनों का सदुपयोग होगा। ग्राम पंचायत सरपंच खम्मन साहू ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, मंडल महामंत्री अमन राव, पूना राम साहू, पूर्व सरपंच गोपाल साहू, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष परमेश्वर साहू, भाजपा बूथ अध्यक्ष प्रभु राम साहू, बूथ अध्यक्ष झुमुक देवांगन आदि उपस्थित रहे।