संगवारी बूथ का मोर्चा संभालने चलीं महिलाएं
छोटे बच्चों के साथ निर्वाचन का दायित्व निभाने दिखीं उत्साहित
धमतरी/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 26 अप्रैल को जिले के लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा धमतरी और कुरूद तथा लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा के लिए मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जायेगा। स्थानीय भोपालराव पवार शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज स्थित सामग्री वितरण केन्द्र से संगवारी मतदान केन्द्र के लिए रवाना हुई महिलाएं काफी उत्साहित थीं। रवाना होते हुए महिलाओं ने कहा कि उन्हें मतदान कराने की काफी अच्छी प्रशिक्षण मिली है और वे काफी उत्साहित हैं कि उन्हें संगवारी बूथ में मतदान करने का मौका मिल रहा है। इसी तरह छोटे-छोटे बच्चों की माताएं भी मतदान करने के लिए रवाना हुईं। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने महिलाओं के बीच पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया और मतदान कराने के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं। गौरतलब है कि प्रत्येक विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र (महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र) बनाया गया है।