दिव्य रामकथा की तैयारी हेतु पार्षदों की हुई बैठक, कथावाचक होंगे पं.अतुल कृष्ण महराज
शहरवासियों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की अलौकिक, अद्वितीय, अद्भभुत कथा श्रवण करने का मिलेगा सौभाग्य -:पं.राजेश शर्मा

धमतरी। शहर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन चरित्र पर आधारित रामायण की कथा का श्रवण पंडित अतुल कृष्ण महाराज के मुखारविंद से 23 दिसंबर से गौशाला मैदान में किया जाना सुनिश्चित है, जिसके आयोजक पंडित राजेश शर्मा होंगे। उक्त आयोजन की तैयारी के लिए नगर निगम के पार्षदों की एक बैठक राधा कृष्ण परिसर में हुई जिसमें सभी ने राम कथा की दिव्यता एवं भव्यता को नए रूप देने के लिए समर्पित भाव से वार्ड-वार्ड में बैठक लोगों को जोडऩे हेतु घर-घर पहुंचने की नीति बनाई। इसके साथ ही ग्रामीण स्तर पर भी संपर्क करने के लिए जनप्रतिनिधियों ने बल दिया। वहीं पंडित राजेश शर्मा ने कहा कि राम सप्ताह का आयोजन निश्चित धमतरी की आपसी प्रेम भाईचारा को बढ़ाते हुए सनातन को मजबूती प्रदान करने के लिए एक गौरवशाली आयोजन के रूप में धार्मिक आयोजनों की संख्या में यहां महत्वपूर्ण कड़ी फिर से जुड़ जाएगी। बैठक में विशेष रूप से पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, समाजसेवी महेंद्र खंडेलवाल, वरिष्ठ नेता गोपाल साहू सहित पार्षद गणों में विजय मोटवानी, अखिलेश सोनकर, पिंटू यादव, ताल्लिन पुरी गोस्वामी, कोमल सार्वा, संतोष सोनकर, कुलेश सोनी, सतीश पवार, गजेंद्र कंवर, संतोष देवांगन, ईश्वर सोनकर उपस्थित रहे।

