सेजेस बठेना में मनाया गया विश्व संस्कृत दिवस, हुई राखी बनाओ प्रतियोगिता
धमतरी। मेहतरूराम धीवर शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय बठेना में शनिवार को विश्व संस्कृत दिवस कार्यक्रम मनाया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बठेना वार्ड पार्षद श्यामलाल नेताम एवं मुख्य अतिथि राजीव चन्द्राकार व मुख्य वक्ता रविन्द्र साहू एवं कार्यक्रम संयोजक व विशिष्ट वक्ता दीपक कुमार साहू थे ।कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती पूजा सहित दीप प्रज्ज्वलित कर प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन होनहार छात्र हर्ष साहू एवं छात्रा फाल्गुनी साहू ने किया । विद्यार्थियों द्वारा संस्कृत भाषण , संस्कृत गायन , ,बैच मेकिंग , रंगोली प्रतियोगिता, कक्षा दसवीं के छात्रों द्वारा शिव तांडव नृत्य प्रस्तुति,एवं ख्याति व प्रियंका 12वीं के द्वारा संस्कृत नृत्य की सुंदर प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया तथा राखी मेकिंग प्रतियोगिता में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं रक्षा सूत्र भाईयों को बांधकर रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था प्राचार्य एन पाण्डेय ने व विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि ने संस्कृत भाषा की वैज्ञानिकता व आधुनिक तथा प्राचीनता का जीवन पर प्रभाव व महत्ता को बताते हुए सभी विद्यार्थियों को संस्कृत दिवस व रक्षाबंधन पर्व की बधाईयां दी। इस अवसर पर व्याख्याता अमित कुलदीप पोलेन्द्र करभाल , मानिक सिन्हा, परमानंद देवांगन सहित सभी शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।