Uncategorized
माँ कालिका चौक में दिलीप पटेल ने फहराया तिरंगा
धमतरी। माँ कालिका चौक सिहावा रोड धमतरी में आजादी के पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कालिका मंदिर के कोषाध्यक्ष दिलीप पटेल के द्वारा झंडा फहराया गया। उक्त कार्यक्रम में मनोहर पटेल, विष्णु ध्रुव, छोटू ढीमर, जयप्रकाश शर्मा, विकास नाग, संतोष ढीमर, बबलू खान, सुनील लहरे, द्वारका निषाद, राजेश साहू, शीतूराम पटेल, मन्नू, राजेश यादव, सूर्या नाग, एवं बड़ी संख्या में चौक के मोहल्ले के लोग उपस्थित रहे।