Uncategorized
संत श्री जलाराम बाबा की शोभायात्रा का मोटवानी ने स्वागत कर लिया आशीर्वाद
धमतरी -: धर्म की नगरी धमतरी की पहचान अपनी सामाजिक सद्भावना तथा भाईचारे के कारण अलग रूप में रखती है जहां प्रत्येक तीज, त्यौहार,पर्व पर सभी धर्म संप्रदाय जाति के लोग एक साथ मिलकर भाग लेते हैं यही परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा अपने योगदान देने वाले आमापारा वार्ड के पार्षद विजय मोटवानी ने संत बाबा जलाराम जयंती के अवसर पर बालक चौक में अपने इष्ट मित्रों के साथ शोभायात्रा का स्वागत करते हुए भगवान जलाराम से आशीर्वाद लिया शोभायात्रा में शामिल सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में वह हमेशा शहर वासियों के साथ उनकी खुशियां सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता प्रदान करते रहेंगे इस अवसर पर उनके साथ राजेंद्र शर्मा, सुधीर गांधी, विशाल त्रिवेदी,नीतू त्रिवेदी,गोल्डी, चिराग आता अमित लोहान शुभम अजय उपस्थित रहे।