Uncategorized

विधायक अजय चन्द्राकर ने निकाली आभार रैली, धान, फल और लड्डुओं से तौलकर किया गया सम्मान

सांधा चौक से शुरू हुई आभार रैली, बाजार चौक में हुई सभा

साहू समाज, चन्द्राकर महिला मंडल, यादव, मुस्लिम संगठन, प्रेस क्लब, स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी, व्यापारी संघ, राईस मिल एसोसिएशन, सिन्हा समाज, ध्रुव आदिवासी समाज सहित भाजपाईयों ने किया भव्य स्वागत

मूलचंद सिन्हा
कुुरुद। विधानसभा चुनाव में एक बार फिर कुरुद की जनता ने अजय चन्द्राकर पर विश्वास जताते हुए पांचवी बार कुरूद के विधायक के रुप में निर्वाचित किया। जिसके पश्चात कल श्री चन्द्राकर ने आभार रैली निकाली। होकर रिकार्ड कायम करने वाले विधायक अजय चन्द्राकर का कुरूद में आम लोगों और भाजपाईयों ने भव्य स्वागत किया। जगह-जगह उन्हें धान, फल और लड्डुओं से भी तौला गया। आभार रैली सांधा चौक से निकलकर मुख्य मार्ग से होते हुए बाजार चौक पहुंची जहां सभा को सम्बोधित किया।

सांधा चौक से लेकर पुराना बाजार चौक तक विभिन्न संगठनों, समाजजनों सहित लगभग तमाम वर्गो द्वारा स्वागत मंच बनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान विशेष आकर्षण में नागपुर से अयोध्या ढोल-ताशा-भगवा ध्वज, पॉवर ज़ोन डीजे राजनंदगाँव, स्वामी कृपा धूमाल की धूम रही। वहीं बस्तर आदिवासी नृत्य और राउत नाचा ने भी समा बांधा। अजय चंद्राकर के कुरूद पहुंचते ही स्वागत का सफर शुरू हुआ। सबसे पहले नेशनल हाईवे स्थित ट्रैफिक सिग्नल चौक में भाजपा नेताओं सहित धमतरी जिला के प्रमुख पदाधिकारी एवं प्रदेश स्तरीय नेताओं ने उनका स्वागत किया। बिजली ऑफिस के पास साहू समाज द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत गेट के पास हाईवे परिवहन संघ के द्वारा अजय चंद्राकर को लड्डुओं से तौला गया। आगे चंद्राकर महिला मंडल ने अजय चंद्राकर की आरती उतार कर पुष्प वर्षा की।

संजय नगर में देवांगन समाज कुरूद द्वारा, अभविप, केशव चंद्राकर सुमित कुर्रे भाजपा कार्यालय तुलादान मोर्चा, प्रकोष्ठ पदाधिकारी भाजपा भानु चंद्राकर, लाकेश्वर सिन्हा नोहेन्द्र यादव एवं महिला मोर्चा, किसान राईस मिल के सामने किसान मोर्चा दीपक बैस, चन्द्रशेखर, वीरेंद्र साहू डॉ हिशीकर घर के पास यादव समाज से यादव समाज, नहर चौक के पास गरबा परिवर से प्रसन्न नायडू, ईदगाह भाठा मुस्लिम जमात अयुब खान, इमरान बेग खेल मेला मैदान खिलाड़ी संगठन विश्वनाथ चंद्राकर संजय ध्रुव कारगिल चौक के कुरूद प्रेस क्लब के मूलचंद सिन्हा गणेश साहू, कृपाराम यादव, चंदन शर्मा, धनसिंग सेन राजपूत समाज से भारत ठाकुर अभीजित ठाकुर, जय हनुमान सेवा हरिराम, संतोष साहू सहकारी अस्पाल स्वास्थ कर्मचारी खंड चिकित्सक् अधिकारी डा. नवरतन हेमराज देवागन सिराज कलर सेंटर इकबाल, मो. जगदम्बा किराया के पास सिन्हा समाज हीरेश सिन्हा कार्तिक राम कामता सिन्हा, बजार बायपास गोड ध्रुव अदिवासी समाज संतोष सोरी पोखराज नेताम, ललित ठाकुर महेश्वरी समाज से नवल किशोर अजय केला पुराना बजार ज्वेलाई संघ. राकेश जैन व्यापारी संघ विकास चंद्राकर खिलेन्द्र चंद्राकर रवि चंद्राकर योगेन्द सिंहा राईस मील, एसोशियन से अनिल चंद्रार्क सुरेश महावर योगेश चंद्राकर दिपक अग्रवाल मनोज चंद्राकर प्रकाश शर्मा आदि ने स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह, निरंजन सिन्हा, मालक राम साहू, दया राम साहू, रविकांत चंद्राकर, वीरेंद्र साहू, ज्योति चंद्राकर, भानू चंद्राकर, श्याम साहू, भूपेंद्र चंद्राकर, हरिशंकर सोनवानी अनुराग चंद्राकर सत्यप्रकाश सिन्हा, भूपेंद्र सिन्हा, सत्यम चंद्राकर, विकास चंद्राकर, अनिल चंद्राकर, सुनील अग्रवाल, मनोज चंद्राकर, प्रकाश धीवर, विक्रम बंजारे, कृष्णकांत साहू, रामस्वरूप साहू, सिंधु बैस, भारती पंचायन, जागृति साहू भारत भूषण पंचायन आदर्श चंद्राकर गोकरण साहू भीमदेव चोवा राम साहू योगेश चंद्राकर, मनीष अग्रवाल भोजराज चंद्राकर पंकज नायदु डाक्टर तोमन साहू नरेश अग्रवाल संजय चंद्राकर संजू चैनवानी रामनारायण साहू दीपक अग्रवाल महेन्द्र पंडित कमलेश चंद्रस्कर शंशक करीदत्त महेश केला विक्रम बंजारे प्रमोद शर्मा आनंद गांधी राजेश पवार जीतेन्द्र अग्रवाल उपस्थित थे।
अगर जनता ने जागरूकता दिखाई तो 2024 में ही विश्व में भारत विश्व की अर्थव्यवस्था में तीसरे स्थान पर होगा -अजय चन्द्राकर

अजय चन्द्राकर ने कहा कि कुरूद के लोगों ने हमेशा उन्हें अपार स्नेह और दुलार दिया है जिसके लिए वे सदैव आभारी रहेंगे। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की खूबी है कि मतभेद हो लेकिन मनभेद नही। कांग्रेस कभी भी सकारात्मक दृष्टिकोण से कार्य नहीं करती। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल्पना करते हैं कि 2027 तक विश्व की अर्थव्यवस्था में हिंदुस्तान को तीसरी स्थान पर होगा लेकिन मैं सोचता हूं कि अगर जनता ने जागरूकता दिखाई तो 2024 में ही विश्व में भारत तीसरे स्थान पर होगा। उन्होंने आगे कहा कि कुरूद हर क्षेत्र में बुनियादी सुविधा से परिपूर्ण हो गया है इसे सिर्फ आगे बढ़ाने की होगी। बिजली, शिक्षा, चिकित्सा, संस्कृति को आगे बढ़ाने की जरूरत है।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!