विधायक कल अपने जन्म दिवस पर मंदिर दर्शन उपरांत विभिन्न कार्यक्रम में होंगे शामिल
धमतरी. विधानसभा में उत्कृष्ट विधायक के सम्मान से सम्मानित व भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता धमतरी विधानसभा की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू का कल जन्म दिवस है, जिसके उपलक्ष्य में विधायक रंजना साहू सुबह सर्वप्रथम धर्म धरा धमतरी में विराजमान विभिन्न ऐतिहासिक मंदिरों में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करेंगे एंव रुद्री में विराजमान रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर घाट प्रांगण में जन्मदिवस पर पौधारोपण करेंगे। उसके बाद घड़ी चौक में व्यापारी संघ द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में 10:30 बजे शामिल होंगी, तद्उपरांत भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की बैठक में दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक सम्मिलित होंगे। उसके बाद विधायक रंजना डीपेंद्र साहू हरदिया साहू समाज भवन में आए हुए क्षेत्र के आगंतुकों से स्नेह भेंट मुलाकात कर करेंगे।