Uncategorized
डेंगू, मलेरिया से बचाव हेतु निगम द्वारा फॉगिंग का कार्य जारी
निगम ने बनाया सभी वार्डो के लिए रोस्टर, जारी की एडवाइजरी
धमतरी। मौसम में बदलाव आने के साथ अब डेंगू का खतरा भी शहर पर मंडराने लगा है। इस मौसम में डेंगू मच्छर पैदा होता है। इसलिए डेंगू से बचाव करने के लिए निगम द्वारा प्रयास शुरू हो गए हैं। कुछ दिन पूर्व महापौर विजय देवांगन, आयुक्त विनय कुमार ने अधिकारियों की बैठक लेकर डेंगू के रोक थाम हेतु विभिन्न दिशा निर्देश दिया था, जिसमे शहर में नियमित फॉगिंग करवाने का निर्देश दिया गया था, जिसके पालन ने स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा रोस्टर बनाकर वार्डो में सघन फॉगिंग करवाया जा रहा है। आम लोगो से यह अपील की जा रही है की पुराना पानी जमा नहीं होने दे, कूलर और जल जमाव वाले पात्रों पर विशेष ध्यान रखे। टायर आदि को खुले में न रखे। इसको लेकर आगामी दिनों में निगम कार्यवाही भी करेगा। सभी से डेंगू को लेकर अलर्ट रहने की अपील भी की गई है।