Uncategorized
सांसद चुन्नीलाल साहू ने लगायी चौपाल, सुनी समस्याएं
धमतरी सांसद महासमुंद चुन्नीलाल साहू ने आज धमतरी प्रवास के दौरान कम्पोजिट भवन के सामने आयोजित निदान कार्यक्रम में चौपाल लगाकर दूर-दराज से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने आवेदकों से रू-ब-रू चर्चा की और उनकी समस्या, शिकायत और मांगों को जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू सहित अन्य गणमान्य नागरिक और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि तथा अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।