गायत्री शक्तिपीठ कुरुद में बाल संस्कार शाला का शुभारम्भ
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। गायत्री शक्तिपीठ कुरुद में श्रीमती साधना देवांगन एवं समस्त ट्रस्टियों मुख्य प्रबंध ट्रस्टी के प्रयास से बाल संस्कार शाला का शुभारम्भ नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने परम पूज्य गुरुदेव, परमवंदनीय माताजी व वेदमाता गायत्री का विधिवत पूजन कर दीप प्रज्वलित किया। उपस्थित समस्त बच्चों और संस्कार देने वाली आचार्य बहनों का सम्मान किया। श्री चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन के द्वारा इस बाल संस्कार शाला की सतत संचालित करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने गायत्री शक्तिपीठ कुरूद के पीछे के स्थान के लिए टीन शेड निर्माण की घोषणा किया। इस अवसर मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्रीमती साधना देवांगन, सहा0 प्र0 ट्रस्टी चेतन साहू, ट्रस्टी शत्रुहन लाल साहू, अवध राम साहू ट्रस्टी, ममता चंद्राकर, रेखा कमलवंशी, ओमकुमारी कंवर, गोविन्द राम साहू, अनुसुइया साहू, लता साहू, विद्या देवांगन, भारती साहू, तेश्वरी साहू आदि उपस्थित थे । इसी प्रकार बगदेही, भेण्डरवानी, मरौद, परखंदा भैंसबोड़ में भी बालसंस्कार शाला संचालित है।