Uncategorized
विश्व पर्यावरण दिवस पर सार्थक स्कूल में एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
पौधा लगाकर मुख्यातिथि महापौर रामू रोहरा ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ


धमतरी। विश्व पर्यावरण दिवस पर सार्थक स्कूल में एक पेड़ माँ के नाम शीर्षक से एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम व जि़म्मेदारी की भावना विकसित करना था।इस अवसर पर नगर महापौर रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय परिसर में एक पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया।कार्यक्रम की विशेषता रही बच्चों द्वारा बनाई गई सुंदर-सुंदर पर्यावरणीय पेंटिंग्स की प्रदर्शनी, जिसमें धरती बचाओ,पेड़ लगाओ झ्र जीवन बचाओ, और हरियाली ही खुशहाली है जैसे संदेशों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया। बच्चो ने भावपूर्ण प्रस्तुति दी जिसे महापौर ने सराहा.


