शरारती तत्वों ने तोड़ा पाइप लाइन, जल संकट से जूझ रहे वार्डवासी
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। कुरूद में कुर्मीपारा, ब्राम्हनपारा, गांधी चौक, बाजार चौक, डबरा पारा, गोंडपारा, चंडीपारा के निवासियो ने बताया गया कि किसी शरारती तत्वों ने नल पाइप कनेक्शन को पत्थर से तोड़ दिया है जिसका खामियाजा इन बस्तियों के लोग उठाते दिखे और इधर उधर पानी के लिए भटकते रहे। सबसे शर्मनाक बात यह थी कि इन क्षेत्रों में कोई भी जनप्रतिनिधि झांकने तक नहीं गया, और न ही नगर प्रशासन की ओर से टैंकर की व्यवस्था की गई। स्थानीय प्रशासन की इतनी उदासीनता है कि उन असामजिक तत्वों पर अपराध भी दर्ज नहीं कराया जा सका। सबसे बड़ी बात यह भी है कि जिस वार्ड में पाइप लाइन को तोड़ा गया वह स्वयं नगर पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन वार्ड है। विदित हो कि नगर पंचायत अध्यक्ष का निवास वार्ड सन सिटी कालोनी है और निर्वाचन वार्ड पुराने कुरूद का डबरा पारा है। अभी मार्च माह खत्म भी नही हुआ है, आगे मई और जून की स्थिति और विकराल न हो जाए, लोगों का आरोप है कि स्थानीय नगर पंचायत लोगों की बुनियादी सुविधाओं को ध्यान देना छोड़कर सिर्फ निर्माण कार्यों में लगी हुई है और जिस कुरूद के मूल लोगों ने इस कुरूद के विस्तार का सपना देखा जिन लोगों ने एक बेहतर और विकसित कुरूद बनाने के लिए अनेक आंदोलन किए उन्ही की बस्तियों को दरकिनार किया जा रहा है।