शहर के विभिन्न देवी मंदिरो में महापंचमी पर जुटी भक्तों की भीड़, चढ़ाया गया माता को विशेष श्रंृगार
धमतरी। महापंचमी पर भक्तों ने माता के दर्शन व पूजन लाभ ले श्रृंगार सामाग्री अर्पण कर मनवांछित फल की कामना की। साथ ही महापंचमी पर माताओं का विशेष श्रृंगार एवं महाआरती कर आस्था प्रकट की गई। शनिवार को महापंचमी पर शक्ति के प्रति लोगो में भक्ति देखते ही बनी। यही वजह है कि शहर की अराध्य देवी विंध्यवासिनी मंदिर, दानीटोला के शीतला मंदिर, रिसाईपारा के दंतेश्वरी मंदिर, रामसागार पारा के रिसाईमाता मंदिर, ब्राम्हण पारा के बम्लाई मंदिर, नया बस स्टैंड कालिका मंदिर, गंगरेल के अंगार मोती मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरो में शाम को भक्तों की काफी भीड़ जुटी।
जहां वे माता के दर्शन एवं पूजन लाभ ले श्रृंगार सामाग्री भेंटकर सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए मंगल कामना की। साथ ही उक्त मंदिरो में महापंचमी पर विशेष पूजा, महाआरती सहित अन्य विविध कार्यक्रम आयोजित होते रहे। इसमें भक्तों ने बढ़चढ़ कर भाग लेकर अपनी आस्था प्रकट की। देवी मंदिरो में माता के जयकारे एवं भक्ति भरे भजन गूंजायमान होने से पूरा शहर माता की भक्ति में डूबा हुआ है। महापंचमी पर माता में विशेष रुप से श्रृंगार सामाग्री चढ़ाया जाता है।