उच्च शिक्षा से सामाजिक उत्थान संभव है – कविता योगेश बाबर
भटगांव में सिन्हा समाज सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुई जिपं सभापति
धमतरी। ग्राम भटगांव में सिन्हा समाज सामुदायिक भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में कविता योगेश बाबर अतिथि के रूप में उपस्थित हुई समाज जनों द्वारा अतिथि स्वागत सत्कार किया गया बहादुर माता कलारीन के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन कर फ़ीता काटकर भवन का लोकार्पण किया गया कार्यक्रम के इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच बोधन सिंह ध्रुव सन्तोष कुमार सिन्हा मण्डलेश्वर सिन्हा समाज उपस्थित रहे सिन्हा समाज जनों को संबोधित करते हुए श्रीमती बाबर ने कहा बहुत पुरानी माँग ग्राम में आप लोगों की द्वारा की गई थी जो आज मूर्त रूप में स्थापित हो रही है सामाजिक भवन के बनने से समाज की विभिन्न कार्यों में इसकी उपयोगिता रहती है.
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज सिन्हा समाज हर क्षेत्र में तरक़्क़ी के नए आयाम स्थापित कर रहा है चाहे वह राजनीतिक हो सामाजिक हो या प्रशासनिक हो श्रीमति बाबर ने कहा कि कोई भी समाज तभी तरक़्क़ी कर सकता है जब उस समाज में शिक्षा पर ज़ोर हो शिक्षित समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है आप लोग अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करने की दिशा में कार्य करें समाज में एकजुटता अत्यंत महत्वपूर्ण है श्रीमती बाबर ने इस भवन हेतु जिला पंचायत विकास निधि से तीन लाख रुपया की राशि सिन्हा समाज को प्रदान की है जिसे सिन्हा समाज ने श्रीमती बाबर के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के इस अवसर पर गजाधर सिन्हा परमेश्वरी सिन्हा पूर्व सरपंच धौरभाठा शौरी सिन्हा लक्ष्मीबाई सिन्हा रुकमणी सिन्हा मकसूदन सिन्हा व बड़ी संख्या में सिन्हा सामाजिक जन उपस्थित रहे।