छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के महेश दरयानी प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बने धमतरी के महेश रोहरा
बलराम आहूजा प्रदेश महासचिव, सुभाष बजाज प्रदेश प्रवक्ता, कैलाश बालानी कोषाध्यक्ष, तनेश आहूजा बने सह कोषाध्यक्ष
धमतरी । हाल ही में संपन्न हुए छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के चुनावों के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश दरयानी ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए समाज के प्रमुख लोगों की नियुक्तियां की है। अध्यक्ष महेश दरयानी ने छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के कोर ग्रुप की बैठक में पंचायत में समाज के वरिष्ठतम नागरिकों आसुदाराम वाधवानी व अमर पारवानी को संरक्षक बनाए जाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा धमतरी के महेश रोहरा को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, रायपुर के बलराम आहूजा को प्रदेश महासचिव, सुभाष बजाज को प्रदेश प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं प्रदेश कोषाध्यक्ष पद पर भाटापारा से कैलाश बालानी, सह कोषाध्यक्ष रायपुर से तनेश आहूजा, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी व जीवतराम बजाज एवं नत्थूलाल धनवानी को सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। मीडिया प्रभारी सुभाष बजाज ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही आम सहमति से पूरे प्रदेश की कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा। वर्तमान में जो नियुक्तियां की गई है, उससे छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत की गतिविधियां सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी ने विश्वास दिलाया की छत्तीसगढ़ प्रदेश की समस्त पंचायतों व समाजजनों ने ने जिस विश्वास के साथ मुझे ऐतिहासिक जीत के साथ आशीर्वाद प्रदान किया है, उसपर में खरा उतरूंगा तथा जो 11 सूत्रीय संकल्प पत्र मेरे द्वारा दिया गया है वो समाजजनों के सहयोग से पूरे किए जाएंगे साथ ही उन्होंने सभी समाजजनों के प्रेम-स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि महेश रोहरा पूर्व में पूज्य पंचायत सिंधी समाज धमतरी के अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर रह चुके है। ऐसे में उन्हें छग सिंधी पंचायत के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने से धमतरी सिंधी समाज में हर्ष व उत्साह का माहौल है। बता दे कि श्री रोहरा लंबे समय से समाज को आगे बढ़ाने विभिन्न मौको पर सामाजिक व धार्मिक व सेवाभावी कार्यो के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाते रहे है। उनका धमतरी पूज्य पंचायत सिंधी समाज अध्यक्षीय कार्यकाल काफी सफल माना जाता है। ऐसे में उनके वरिष्ठता व अनुभव का लाभ छ.ग. सिंधी पंचायत को भी मिलेगा। उनके प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष बनने से धमतरी सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व प्रदेश में बढ़ेगा।