पेण्ड्रा जंगल में जुआ खेलते 3 जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार-नगदी,मोबाइल व मोटर साइकिल जप्त

मगरलोड पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पेण्ड्रा जंगल बेलोरा जलाशय के पास कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्तों से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं। सूचना की तस्दीक एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना मगरलोड स्टाफ द्वारा मौके पर दबिश दी गई, जहां भावेश जैन पिता नेमीचंद 40 वर्ष निवासी शांति कॉलोनी धमतरी एवं वेंकटेश्वर कदम पिता तात्या कदम 36 वर्ष, निवासी संजय नगर कुरूद एवं राकेश गौरंगे पिता कंगलू राम 21 वर्ष निवासी कोकड़ी तीनों जुआरी काट पत्ती नामक जुआ खेलते पाए गए.जुआरियों के कब्जे से नगद राशि 14,500 रूपये,मोबाइल फोन 3 नग, अनुमानित कीमत 4,500 रूपये,मोटरसाइकिल 03 नग, अनुमानित कीमत 55,000 रूपये,कुल जप्ती रकम 74,000 रूपये,52 पत्ती ताश 1 बंडल जप्त किया गया.उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना मगरलोड में अपराध क्रमांक 103/25 धारा 3(2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विधि अनुसार कार्यवाही की गई है.पकड़े गए जुआरियों में भावेश जैन पिता नेमीचंद 40 वर्ष निवासी शांति कॉलोनी धमतरी ,वेंकटेश्वर कदम पिता तात्या कदम 36 वर्ष, निवासी संजय नगर कुरूद, राकेश गौरंगे पिता कंगलूराम 21 वर्ष निवासी कोकड़ी, थाना कुरूद शामिल है.

