भाजयुमो ने जलाया राहुल गांधी का पुतला,जमकर की नारेबाजी
सर्वे भवन्तु सुखिनः की कामना करने वाले हिन्दू कभी हिंसक नहीं हो सकते,माफी मांगे राहुल गांधी - चेतन हिंदूजा
हिंदू समाज को हिंसावादी कहकर राहुल गांधी ने हिन्दुत्व का अपमान किया है – महेंद्र पंडित
राहुल की मोहब्बत की दुकान में हिंदुओं के लिए सम्मान नहीं है – जय हिंदूजा
धमतरी -: देश की संसद में सोमवार को विपक्षी नेता राहुल गांधी के बयान पर घमासान छिड़ गया है,इधर देश भर में भाजपा एवं हिन्दू संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं,वहीं मंगलवार को धमतरी में भाजयुमो द्वारा कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी का पुतला जलाकर जमकर प्रदर्शन किया गया,वरिष्ठ भाजपा नेताओं की उपस्थिति में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने ताबड़तोड़ नारेबाज़ी की,उपस्थित भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा ने कहा हिन्दू हिंसक नहीं रक्षक होते हैं,सर्व मंगल की कामना के साथ देश धर्म के रक्षार्थ हेतु समर्पित समाज है हिन्दू समाज,उनके इस बयान की हिन्दू समाज कड़ी निंदा करता है,सर्वे भवन्तु सुखिनः की कामना करने वाले हिन्दू कभी हिंसक नहीं हो सकते,माफी मांगे राहुल गांधी।भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित ने कहा हिंदू समाज को हिंसावादी कहकर राहुल गांधी ने हिन्दुत्व का अपमान किया है,तमाम हिन्दू समाज को हिंसावादी कहना इससे बड़ा अपमान कोई हो नहीं सकता,राहुल गांधी को लोकसभा में पूरे हिन्दू समाज से माफी मांगनी चाहिए. जिला महामंत्री जय हिंदूजा ने कहा हिंदुओं से इतनी घृणा आखिर कांग्रेस पार्टी क्यों करती है,राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में हिंदुओं के लिए सम्मान नहीं है,सनातन धर्म का लगातार अपमान करना इनकी आदत में शामिल हो चुका है,आज पूरा देश उनके बयान से आक्रोशित है उन्हें देश के हिन्दू समाज से माफी मांगनी चाहिए. इस दौरान मुख्य रूप से कविंद्र जैन, अविनाश दुबे, नरेंद्र दोहरा, पूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा,बिथिका बिश्वास, विजय मोटवानी, विजय मोटवानी, धनीराम सोनकर, हेमंत बंजारे, अज्जू देशलेहरे, रितेश नेताम, मिथलेश सिन्हा, सुशीला तिवारी, प्राची सोनी, श्यामा साहू, रोहिताश मिश्रा, देवेश अग्रवाल, चिराग अथा, वेदप्रकाश साहू, राम सोनी, युवराज मरकाम, अमित अग्रवाल, सूरज शर्मा, भेष साहू, नीरज शुक्ला, पवन गजपाल, विशाल त्रिवेदी, रश्मि त्रिवेदी, नम्रता माला पवार, दौलत वाधवानी, मनीष आसवानी, रोशन गोस्वामी, बाबा साहू, महेश्वर, आदि उपस्थित रहे।