निगम आयुक्त ने एसटीपी प्लांट व उद्यान का किया निरीक्षण,उद्यान संचालन में लापरवाही,नोटिस जारी करने दिया निर्देश
धमतरी- धमतरी शहर की जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने सीवरेज समस्या से निजात दिलाने के लिए करोड़ों रुपये की लागत से एसटीपी निर्माण किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त विनय कुमार ने 12 मार्च की सुबह अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति देखी
उल्लेखनीय है कि अब तक 96 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं, एसटीपी में लगने वाले सभी यंत्र को स्थापित किया जा रहा है। आयुक्त ने निर्माण एजेंसी को सख्त निर्देश दिए कि गुणवत्ता के साथ एसटीपी का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करे। कांट्रेक्टर द्वारा बताया गया कि वर्तमान स्थिति में यहां एमपीएस में मशीन इंस्टालेशन कार्य शेष है और एप्रोच रोड निर्माण का काम पूरा हो गया है। क्लोरिन कान्टेक्ट टैंक 100 प्रतिशत, सीक्वेसियल बेड रिएक्टर टैंक 100प्रतिशत, बाउंड्रीवॉल 90प्रतिशत, एडमिन बिल्डिंग 98 प्रतिशत और नाले का काम 90प्रतिशत हुआ है.विंध्यवासिनी मंदिर के समीप उद्यान का निरीक्षण आयुक्त विनय कुमार द्वारा किया गया जहां बदहाली स्थिति को देख एजेंसी को नोटिस देते हुए फाइन काटने का निर्देश दिया साथ ही 15 दिवस के भीतर गार्डन को व्यवस्थित नही करने पर टेंडर निरस्त करने का संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया।