Uncategorized
विधायक ओंकार साहू की उपस्थिति में की गई परेवाडीह में शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थापित
धमतरी। ग्राम परेवाडीह में शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा की स्थापना की गई। जिसमें धमतरी विधायक अतिथि के रूप में पहुंचकर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विधायक ओंकार साहू ने कहा देशभक्ति और स्वतंत्रता संग्राम के याद में चंद्रशेखर आजाद एक देशभक्त व स्वतंत्रता सेनानी थे इसलिए उनकी मूर्ति की स्थापना हम गांव-गांव में कर रहे हैं। चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति युवाओं के लिए प्रेरणा और आदर्श रूप होता हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेंद्र साहू सरपंच प्रतिनिधि, कैलाश बाई निर्मलकर, पुराणिक राम साहू, शिवदयाल साहू शिक्षण, लोकेश साहू ग्राम पटेल, झाड़ू राम साहू, टीकम साहू, हीरा सिंह ध्रुव, तेजराम साहू, दिनेश साहू, डोमन साहू, वीरेंद्र ध्रुव आदि उपस्थित रहे।