ग्रामीण क्षेत्रों के सड़क नवीनीकरण एवं संधारण हेतु विधायक रंजना साहू के प्रयास से 504 लाख स्वीकृत
धमतरी -विधायक द्वारा निरंतर खराब सड़कों के मरम्मत एवं नवीनीकरण के लिए पत्र व्यवहार के माध्यम से संबंधित अधिकारी एवं विभाग मंत्री को अवगत कराते आई है, इसी के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित विभिन्न सड़कों के नवीनीकरण एवं संधारण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति 504 लाख रुपए की मिली है। जिसके अंतर्गत भिरौद से चिखली मार्ग दूरी 2.40 किलोमीटर के लिए 134.11 लाख रुपए, जुनवानी से दर्रीपार मार्ग दूरी 1.06 किलोमीटर के लिए 21.70 लाख रुपए, कसावही से बोरिदकला मार्ग दूरी 1.35 किलोमीटर के लिए 70.01 लाख रुपए, मड़वापथरा से बरपानी मार्ग दूरी 2.79 किलोमीटर के लिए 79.95 लाख रुपए, मेन रोड से मड़वापथरा मार्ग दूरी 1 किलोमीटर के लिए 11.95 लाख रुपए, रुद्री बैराज से गंगरेल बांध मार्ग दूरी 3.14 किलोमीटर के लिए 43.41 लाख रुपए, कुर्रा से कचराबांधा मार्ग के लिए दूरी 2.15 किलोमीटर के लिए 27.65 लाख रुपए, अरौद डु से पटेलगुड़ा मार्ग दूरी 3.89 किलोमीटर के लिए 61.23 लाख रुपए, कोडे़गांव से पंडरीपानी मार्ग दूरी 3.14 किलोमीटर के लिए 45.08 लाख रुपए, देमार से तरसींवा मार्ग दूरी 0.78 किलोमीटर के लिए 5.80 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति नवीनीकरण एवं संधारण हेतु निर्माण करने के लिए विधायक रंजना साहू के अथक प्रयास से मिली है। सड़क निर्माण कार्यों के नवीनीकरण एवं संधारण के लिए स्वीकृति मिलने पर जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदू, गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू, महामंत्री कोमल यादव ,अमन राव, नरेश यादव, चंद्रहास जैन, अहमद अली, राकेश साहू, गौकरण साहू, शिवकुमार साहू, बसंत मीनपाल, फलेश साहू, केशव साहू, शिवनारायण साहू, भुनेश्वर, बोधन ध्रुव , राकेश सिन्हा नंदकुमार साहू, सहीत समस्त क्षेत्रवासियों ने धन्यवाद ज्ञापित किए है
विधायक के प्रयास से डुबान क्षेत्र में मिली विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति
गंगरेल मंडल के डुबान क्षेत्र के कायाकल्प बदलने के लिए विधायक रंजना डीपेंद्र साहू निरंतर क्षेत्र का दौरा करते हुए लगातार विकास कार्यों की स्वीकृति कर रही है, इसी क्रम में मध्य क्षेत्र आदिवासी प्राधिकरण के अंतर्गत सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम पटेलगुड़ा ग्राम पंचायत अरौद डु राशि 6.50 लाख रुपए, सामुदायिक भवन निर्माण कोलियारी पुराना ग्राम पंचायत तिर्रा राशि 6.50 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण मड़वापथरा ग्राम पंचायत कसावही राशि 6.50 लाख एवं रामेश्वर घर से रोशन घर की ओर सीसी रोड निर्माण कार्य माटेगहन ग्राम पंचायत चिखली राशि 5 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति विधायक के प्रयास में मिली है।