उच्च स्तरीय आयोजनों से खिलाडिय़ों की छुपी हुई प्रतिभा निखरती है – पं.राजेश शर्मा
प्रथम छग राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन समाजसेवी पं.राजेश शर्मा रहे मुख्यातिथि, खिलाडिय़ों का बढ़ाया हौसला
जुनियर (अंडर -17) एवं कैडेट (अंडर -13) में अर्जुन मल्होत्रा, दीक्षांत जांगडे तथा प्रज्ञा पाठक, सिया मेघानी विजेता बने
धमतरी। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में धमतरी जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा 4 से 6 अगस्त, तक गुजराती समाज भवन, बनियापारा, धमतरी में आयोजित प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सीनियर पुरुष एवं महिला एकल वर्ग तथा यूथ अंडर -11 (होप्स) बालक एवं बालिका एकल वर्ग अंतिम दौर के मुकाबले खेले जा रहे हैं तथा यूथ अंडर -17 (जुनियर) बालक एवं बालिका एकल वर्ग तथा यूथ अंडर -13 (कैडेट) बालक एवं बालिका एकल वर्ग कल संपन्न हुयी । उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में धमतरी जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव राजेश शर्मा ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी पं.राजेश शर्मा थे े कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम धमतरी के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने किया तथा विशेष अतिथि नगर निगम धमतरी के पूर्व एल्डरमेन प्रकाश शर्मा एवं कुमार रणसिंह थे। मंच पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव प्रदीप जोशी, धमतरी जिला टेबल टेनिस संघ के संरक्षक प्रकाश सिंह कछवाहा, अध्यक्ष पराग दोशी, सचिव राजेश शर्मा एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर विनय बैसवाडे उपस्थित थे े मंच संचालन धमतरी जिला टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष योगेश रायचुरा ने किया।
मुख्य अतिथि समाजसेवी पं. राजेश शर्मा ने कहा खेल प्रदर्शन का विषय आयोजक का हृदय दर्शन का विषय है। धमतरी में टेबल टेनिस स्पर्धा का आयोजन सराहनीय है। ऐसे आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए। ताकि छुपी हुई प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिल सके। प्रतियोगिता में आज सीनियर पुरुष एवं महिला एकल वर्ग तथा यूथ अंडर -11 (होप्स) बालक एवं बालिका एकल वर्ग के प्री क़्वार्टर फायनल एवं क्वार्टरफायनल के मुकाबले खेले जा चुके हैं तथा आगे के मुकाबले खेले जा रहे हैं । प्रतियोगिता में अभी तक खेले गए मैचों के परिणाम निम्नानुसार है. सीनियर पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में सागर घाटगे (रायपुर), एम. रविराज (दुर्ग), प्रणय चौहान (रायपुर), पवन दास (दुर्ग), ए. संतोष (दुर्ग), के. साई प्रशांत (सीनियर), अरिंदम देवनाथ (रायपुर), राजीव साहू (रायपुर) ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सीनियर महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में सुरभी हर्ष साहू (रायपुर), अनुग्रह चौधरी (धमतरी), अनन्या दुबे (बिलासपुर), प्रज्ञा पाठक (दुर्ग), सुष्मिता शोम (बिलासपुर), आर. देवांशी (बिलासपुर) ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।यूथ अंडर -11 (होप्स) बालक वगर्:- सेमीफायनल – प्रेम कुमार (दुर्ग), विवान बैसवाड़े (रायपुर), राजदीप गांगुली (बिलासपुर) एवं अभिनव पीटर (रायपुर) ने सेमी फाइनल में प्रवेश किया। यूथ अंडर -11 (होप्स) बालिका वर्ग के सेमीफायनल में समाया पांडेय (रायपुर), जीवा तिवारी (रायपुर), सष्मिता माने (दुर्ग) एवं आरुषि मढ़रिया (दुर्ग) ने सेमी फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में कल यूथ अंडर -17 (जुनियर) तथा यूथ अंडर -13 (कैडेट) बालक एवं बालिका एकल वर्ग सम्पन्न हुयी, जिसके समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि समाज सेवी एवं उद्योगपति अरुण मिरानी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिटी क्लब के सचिव सुभाष लोढ़ा ने किया तथा विशेष अतिथि सेवानिवृत्त क्रीड़ा अधिकारी अप्पाराव थिटे थे । मंच पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव प्रदीप जोशी, सह सचिव प्रेमराज जाचक, धमतरी जिला टेबल टेनिस संघ के संरक्षक प्रकाश सिंह कछवाहा,अध्यक्ष पराग दोषी, सचिव राजेश शर्मा, टूर्नामेंट डायरेक्टर विनय बैसवाडे एवं मुख्य निर्णायक प्रवीण निरापुरे उपस्थित थे। प्रतियोगिता में कल खेले गये यूथ अंडर -17 (जुनियर) तथा यूथ अंडर -13 (कैडेट) बालक एवं बालिका एकल वर्ग के फायनल मैच के परिणाम निम्नानुसार है.यूथ अंडर -17 (जुनियर) बालक वर्ग के विजेता अर्जुन मल्होत्रा(रायपुर), उपविजेता- एंड्रयू टी विलियम्स (रायपुर) 3-2यूथ अंडर -17 (जुनियर) बालिका वर्ग के विजेता प्रज्ञा पाठक (दुर्ग), उपविजेता चारवी मढ़रिया (दुर्ग) 3-1यूथ अंडर -13 (कैडेट) बालक वर्ग के विजेता दीक्षांत जांगड़े (बिलासपुर), उपविजेता- युवराज बंजारे (बिलासपुर) 3-0 यूथ अंडर -13 (कैडेट) बालिका वर्ग के विजेता सिया मेघानी (बिलासपुर), उपविजेता- अनन्या गोटेकर (राजनांदगांव) 3-0। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर प्रवीण निरापुरे, सहायक मुख्य निर्णायक अन्तर्राष्ट्रीय अंपायर शिशिर गुप्ता एवं पी.एन. मजुमदार थे। उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से टूर्नामेंट डायरेक्टर विनय बैसवाड़े ने दी है।
————————