पावर कट, बिजली बिल, लांग टर्म मेटेंनेस के झंझट से मुक्ति के चलते सौर ऊर्जा संयत्र के प्रति बढ़ी लोगों में रुचि
बिजली पहुंच विहीन क्षेत्रो के लिए हो रहा वरदान साबित, अंधेरे से मिली मुक्ति
सूर्यघर बिजली योजना से मिली रही भारी भरकम सब्सिडी योजना का हितग्राही उठा रहे लाभ
धमतरी। सौर ऊर्जा आज के दौर की न सिर्फ सुविधा बल्कि जरुरत बन गई है। उक्त ऊर्जा का उपयोग बढ़ा है। और केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा ऊर्जा संयत्र लगाने पर दिये जा रहे डबल सब्सिडीे से लोग इसके प्रति और ज्यादा आकर्षित हो रहे है। इस योजना से 300 युनिट बिजली मुफ्त मिलने का दावा किया गया है। इस पर 78000 तक सब्सिडीे मिलता है। 1 किलोवाट संयत्र के लिए 30000, 2 किलोवाट के लिए 60000, 3 किलोवाट के लिए 78000 तक की छुट मिलती है। मात्र 10 प्रतिशत राशि देकर भी संयत्र लगाया जा सकता है। शेष राशि 7 प्रतिशत ब्याज पर बैंक से ऋण पर लिया जा सकता है। सौर ऊर्जा की डिमांड अब बढ़ते जा रही है। लोगो को इस पद्धति और संयत्र के लाभ समझ आने पर सौर ऊर्जा को अपनाया जा रहा है। सामान्य बिजली कनेक्शन के लिये हजारों खर्च करना पड़ता है। पावर कट की समस्या बनी रहती है और करेंट आग लगने सहित अन्य सावधानिया रखनी पड़ती है। और समय-समय पर मेंटेनेंट की आवश्यकता रहती है, लेकिन सौर ऊर्जा संयत्रमें पावर कट की समस्या नहीं रहती। मंहगे बिजली बिल से मुक्ति मिलती है और लांगटर्म मेनटेंस से भी राहत मिलती है। पहले सिर्फ ऐसे क्षेत्रो में जहां बिजली पहुंच सुविधा नहीं होती थी या फिर कम होती थी उक्त क्षेत्रो में सौर ऊर्जा को तवज्जो दिया जाता था लेकिन अब शहरी क्षेत्रो व बिजली पहुंच वाले ग्रामीण क्षेत्रो में भी सौर ऊर्जा को अपनाया जा रहा है। घरो प्लांट में सौर ऊर्जा से चलने वाले उपकरण लगाये जा रहे है। इससे पर्यावरण सुरक्षित रहता है और किसी हादसे की आशंका भी नहीं रहती है। बता दे कि क्रेडा द्वारा विभिन्न योजनाओं के साथ सौ ऊर्जा संयत्र स्थापित करने लोगो को प्रोत्साहित करती है। जिसका धीरे-धीरे ही सही लेकिन अब सार्थक परिणाम मिल रहा है।
सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र में दूर हुआ अंधेरा
बता दे कि जिले के सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र में कड़े नियमों आदि के कारण विकास अन्य क्षेत्रो की तुलना में काफी कम हुआ। यहां तक की क्षेत्र के कई गांवो में बिजली की सुविधा भी नहीं थी ऐसे में इन गांवो में सौर ऊर्जा वरदान साबित हुआ बता दे कि सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र के दजर्नों गांवो में सौर ऊर्जा संयत्र से रोशनी बिखरती है। पानी की सप्लाई होती है। घरो के उपकरण चलते है। उल्लेखनीय है कि आमाबहार, आमझर, बोईरगांव, चमेदा, डोडाझरिया, गाटाबाहरा, जोरातराई, फरसगांव, रिसगांव, संदबाहरा, ऊजारावन, साल्हेभाट, लिलांज सहित कई गांवो में हजारों घरो में सौर ऊर्जा से रोशनी लाई गई है।
किसानों के लिये भी वरदान से कम नहीं
कई क्षेत्रो में बिजली पहुंच की सुविधा नहीं है और न ही नहर है जिससे सिंचाई हेतु खेतो में पानी पहुंचाया जा सके। ऐसे में सौर ऊर्जा के माध्यम से सोलर ड्युलपंप खेतो में लगाया गया है जो कि किसानो के लिये वारदान के समान साबित हुआ। इससे किसान दोनो फसल ले पाये। सोलर ड्युलपंप की विशेषता यह है कि इसे हैंडपंप से भी जोड़ा जा सकता है। और इमरजेंसी बैटरी से भी चलाया जा सकता है। इस पंप की डिमांड सौर ऊर्जा संयत्रो में सबसे ज्यादा है। अब बंजर क्षेत्रो के किसानों की भी खेती के कारण आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है बता दे कि पंप लगाने के लिये शासन द्वारा कई योजनायें चलाई जाती है।