श्यामतराई बायपास मोड पर पलटी कार, एक की मौत, 5 घायल
बीती रात्रि हुई दुर्घटना, शहर के 9 युवकों ने चीखपुकार सुनकर की घायलों की मद्द
![](https://sankalpbharatnews.com/wp-content/uploads/2024/05/20-4-e1715412814652-780x470.jpg)
धमतरी। बीती रात्रि एक सड़क दुर्घटना घटी। जिसमें वाहन चालक की मौत हो गई। जबकि सवार अन्य घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार पुरुर थाना अन्तर्गत श्यामतराई बायपास मोड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। भिलाई नेहरू नगर ऐक्सिस बैंक के मैनेजर अपने परिवार और स्टाफ के साथ दुर्ग से ओडिशा जा रहे थे तभी श्यामतराई बायपास मोड़ के पास अनियंत्रित होकर कार क्रमांक ओडी 02 सीसी 1695 रोड से नीचे गड्ढे में जा गिरी और पलट गई जिसमे कार चालक के साथ उनकी बीवी और उनकी छोटी बच्ची घायल हो गई और उनके 3 स्टाफ भी घायल हो गए। मौके पर धमतरी के 9 युवक आयुष प्रधान, विवेक पटेल, विनय निर्मलकर ,चेतन देवांगन, विकास दुबे, अमन वर्मा, यश सिंह, आकाश, रोहित चाय पीने के लिए पुरूर की ओर जा रहे थे उन्होने देखा की बायपास मोड़ के पास लेडीज और बच्चो की चिल्लाने की आवाज आ रही थी। पास जाकर देखा तो कार पलट गई थी और कुछ लोग उसमे दब गए थे युवकों ने उनको तुरंत गाड़ी को सीधा कर घायलों को निकाला गया और रक्तदान ग्रुप के शिवा प्रधान, पुरुर पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग पुरूर से संपर्क कर उनको तुरंत बठेना हॉस्पिटल लाया गया जिसमे हॉस्पिटल लाते ही मौके पर कार ड्राइवर की मृत्यु हो गई और बाकी मरीजो का इलाज जारी है। कार में कुल 6 लोग सवार थे जिसमें एक बच्चा भी शामिल है।