लाभार्थी सम्मेलन में दी गई मोदी सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी
नगरी। भाजपा मण्डल बेलर गांव शक्तिकेन्द्र ग्राम बिरगुड़ी में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में भाजपा मंडल अध्यक्ष अक़बर कश्यप महामंत्री मनोहर मानिकपुरी ने सम्मेलन में उपस्थित लोगों को केन्द्र की मोदी सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी दी। चूंकि लोगों को सहकारी समिति की दुकान से चाँवल भी ले जाना था,कश्यप ने लोगों से मुफ्त में मिल रहे चांवल के विषय मे सवाल किया और जानना चाहा कि इस योजना का संचालन किस सरकार के द्वारा किया जा रहा है,जिस पर लोगों ने संतोषजनक जवाब दिया। इसी प्रकार संचालित अन्य योजनाओं पर जैसे शौचालय, गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना,आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना इत्यादि पर विस्तृत चर्चा की गई। ग्रामीणों ने इन योजनाओं को सराहा।भविष्य में भारत के प्रधानमंत्री के रूप में किसे देखना पसंद करेंगे इस सवाल के जवाब में लोगों ने नरेन्द्र मोदी जी का नाम लिया। इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता डाकेन्द्र कश्यप, सजंय शांडिल, चुम्मन साहू,तामेश्वर सोम,हरलाल नाग, तमीज सोम,बसंत गौर,आइसमान गौर,धर्मेंद्र निषाद,ब्रिगेश साहू,मोहित जैन,मैदान सरोज,बिशेस्वर यादव,भुवन दास, मदन कश्यप,चन्द्रभान कश्यप, कमलेश कुंजाम,राधे नाग,लोकेश साहू,कुलेश समुंद,तोषण सोम,डिकेश जैन,तेरु नाग,भोलू निषाद,सहित सैकड़ों हितग्राही व कार्यकर्ता उपस्थित थे।