मोहर्रम पर्व के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन द्वारा ली गई शांति समिति की बैठक
आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मोहर्रम पर्व मनाने की गई अपील
धमतरी पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा मोहर्रम पर्व के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर शांति समिति की बैठक कोतवाली के पास जन संवाद कक्ष में आयोजित की गई थी।शांति समिति के सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें।
मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारी ने मोहर्रम पर्व को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई।सभी संप्रदायों से आपसी भाईचारा एवं सौहार्द बनाए रखने, किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने की बात कही।इस दौरान उन्होंने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में आमजनों को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।उन्होंने कहा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। अगर किन्ही को यह जानकारी प्राप्त होती है की किन्ही के द्वारा सामाजिक समरसता बिगाड़ने या आपत्ति जनक पोस्ट भड़काऊ पोस्ट किया जा रहा है तो इसकी जानकारी अविलंब जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को दें।सरकारी गाइडलाइंस के तहत पर्व को मनाने की बात कहते हुए बताया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन आपके सहयोग के लिए साथ हैं।उन्होंने विशेषकर इस बात का ध्यान रखने को दोनों समुदायों से कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व भीड़ व मौके का फायदा उठाकर कोई गलत कृत्य नहीं कर पाए।धमतरी पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा शांति समिति में आए लोगों को आश्वस्त किया की प्रशासन विधि व्यवस्था की समस्या से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार और तत्पर है,असामाजिक तत्वों और कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नही जाएगा।उक्त शांति समिति की बैठक में एसडीएम. विभोर अग्रवाल, डीएसपी. सुश्री नेहा पवार थाना प्रभारी कोतवाली निरी. राजेश मरई, एवं जनप्रतिनिधि, सभी समाज के सामाजिक प्रमुख,कार्यकर्ता आदि उपस्थित थें।