अवैध रेत उत्खनन करते पाए जाने पर खनिज विभाग द्वारा की गई कार्रवाई
2 चैन माउंटेंन और 2 हाईवा को किया गया सीज
7 दिन के भीतर दस्तावेज लेकर खनिज शाखा में उपस्थित होने के दिए निर्देश
धमतरी कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशन में जिले में खनिज विभाग द्वारा गौण खनिज आधारित क्षेत्रों से रेत के अवैध परिवहन, उत्खनन एवं भंडारण पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 21 दिसंबर को खनिज विभाग द्वारा धमतरी विकासखंड के ग्राम तेन्दूकोना और मगरलोड विकासखंड के ग्राम कुल्हाड़ीकोट का निरीक्षण किया गया, जिसमें रेत का अवैध परिवहन करते उक्त दोनों स्थानों में 2 चैन माउंटेन मशीन और 2 हाईवा को सीज किया गया है। इस संबंध में खनिज अधिकारी ने बताया वाहन मालिक द्वारा रेत उत्खनन/परिवहन/भंडारण/उपयोग/ रायल्टी भुगतान संबंधी कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं किये गये। उन्होंने बताया कि संबंधित वाहन मालिक को 7 दिवस के भीतर संबंधित अभिलेख/दस्तोवज लेकर कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा धमतरी में उपस्थित होने कहा गया है, निर्धारित अवधि में वैध अभिलेख/दस्तोवज प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी, जिसका संपूणर्स जिम्मेदारी वाहन स्वामी की होगी।