भालू के हमलर में घायल बुजुर्ग की जिला अस्पताल में मौत, शोकाकुल परिवार से मिले पं. राजेश शर्मा, दिया मदद का भरोसा
कहा स्व. वासुदेव निषाद को भालू ने सिर्फ घायल किया था, लेकिन सरकार के लचर सिस्टम ने उसे मार दिया
धमतरी। धमतरी के डुबान के गांव सटियारा में गाय चराने गए 60 साल के वासुदेव निषाद पर भालू ने हमला कर दिया, घटना बीते रविवार की बताई जा रही है, भालू के हमले के बाद वासुदेव की चीख पुकार सुन कर गांव वाले आये, तब तक वासुदेव के सर और पैर में भालू ने गंभीर ज़ख्म कर दिया था, वासुदेव को लोगो ने फौरन चारामा अस्पताल पहुचाया लेकिन, वहाँ इलाज नही किया गया बल्कि उसे धमतरी रेफेर कर दिया गया। धमतरी जिला अस्पताल में भी वासुदेव का इलाज करने में डॉक्टरों ने असमर्र्थता जताई और घायल वासुदेव को मेकाहारा रायपुर भेज दिया गया, मेकाहारा में भी घायल बुजुर्ग का इलाज नही हो सका और वहाँ के डॉक्टरों ने उसे वापस धमतरी रेफेर कर दिया, आखिर में धमतरी में वासुदेव निषाद ने बुधवार को दम तोड़ दिया। मृतक के परिवार में पत्नी और 3 बेटे हैं। इस दुखद और दर्दनाक घटना ने सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था और लचरता की पोल खोल दी है.
इस घटना की खबर लगते ही धमतरी के समाजसेवी पंडित राजेश शर्मा शोकाकुल परिवार से मिले उन्हें सांत्वना दी और अपनी तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया, पं राजेश शर्मा ने दुख जताते हुए कहा कि, स्व वासुदेव को भालू ने तो घायल ही किया था, लेकिन उनकी सरकारी खोखली स्वास्थ्य सेवा और सरकार के लचर सिस्टम ने जान ली है, जिस राज्य की मजबूत इकोनॉमी का ढोल पीट कर सरकार अपनी पीठ थपथपाती फिरती है, वहाँ अगर इलाज नही मिलने से किसी की मौत होती है तो ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।