ब्रह्माकुमारीज द्वारा पूरे भारत में चलाया जा रहा नशा मुक्त भारत अभियान
विश्व तम्बाखू निषेध दिवस पर ब्रह्माकुमारीज द्वारा आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

धमतरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सहयोगी संस्था राजयोग एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाउंडेशन के मेडिकल विंग द्वारा भारत के बिभिन्न राज्यों में तम्बाखू निषेध दिवस पर किये गए अनेकानेक कार्यक्रम उसीके अंतर्गत आज हमारे शहर में गाँधी चौक मैदान एवं मकई चौक में 31 मई विश्व तम्बाखू निषेध दिवस पर नशे से दूर रहने एवं जनजाग्रति के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान आरक्षक अश्विन भुवार्य पुलिस विभाग, चंद्रभागा साहू पार्षद, चन्द्रकला पटेल पूर्व अध्यक्ष महिला मोर्चा ,सरिता दीदी ,कामिनी कौशिक उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सिविल लाइन स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र से मोटर साइकिल रैली निकाली गई जो रत्नाबंधा चौक से मकई चौक पहुंची जहा सरिता दीदी ने नशा मुक्ति का सन्देश दिया ,सभी ने नारे लगाये। मकई चौक से सदर होते हुए ये रैली गाँधी मैदान पहुंची जहा अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। विश्व तम्बाखू निषेध दिवस के बारे बताते हुए सरिता दीदी ने कहा कि विश्व में हर साल 31 मई को विश्व तम्बाखू निषेध मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य लोगो को हानिकारक पदार्थो से बचाना एवं उससे दूर रहने के लिए जागुरुक करना हैे इसके साथ ही उन्होंने संस्थान का परिचय देते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान एक विश्व व्यापी संस्थान है जिसका मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान में है और भारत सहित विश्व के 146 देशों में इसकी हजारों शाखाएं है जिसके माध्यम से राजयोग ध्यान और आध्यात्मिक शिक्षा के द्वारा समाज में फैली विकृति और बुराईयाँ यौर नशे से दूर रहने की शिक्षा दी जाती है। उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंट आबू का समझौता ज्ञापन साईन हुआ है जिसके तहत पूरे भारत में नशा मुक्ति हेतु जनजाग्रति के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है उसीके अंतर्गत आज यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पधारे प्रधान आरक्षक ने कहा हम सभी को मिलकर समाज को नशा मुक्त बनाना है। पार्षद चंद्रभागा साहू ने कहा ओमशांति सेंटर जाकर हम अपने भविष्य को सुधर सकते है। आज लोग डिप्रेशन, अनिद्रा, तनाव, बीती हुई दुखद घटनाओं की स्मृति, पारिवारिक कलह, बुरे संग के कारण इन नशीले पदार्थों का सेवन करने लगते हैं। भारत में एक तिहाई कैंसर का कारण तंबाकू है तंबाकू धीमे जहर की तरह कार्य करता है तंबाकू में लगभग 4000 रसायनिक तत्व रहते हैं जिसमें 400 रासायनिक तत्व हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाते है। लंबे समय तक शराब का सेवन करने से सिरोसिस, मस्तिष्क की कार्यप्रणाली अनियंत्रित और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो जाती है। कार्यक्रम के अंत में सभी को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का सकुशल संचालन एवं आभार कामिनी कौशिक ने किया।
