कुरूद, चरमुडिया, गोबरा, सिवनी, चिंवरी, सिर्री मार्ग चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का कार्य जल्द होगा शुरू
विधायक अजय चन्द्राकर सत्त प्रयासों से क्षेत्र को लगातार मिल रही विकास की सौगात

कुरूद। लंबे समय से चरमुडिया, गोबरा, सिवनी, चिंवरी और सिर्री के ग्रामीण जिस सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का सपना देख रहे थे, वह अब हकीकत बनने जा रहा है। यह सिर्फ एक सड़क नहीं, बल्कि इन गांवों की तकदीर बदलने वाली विकास की नई इबारत है। कुरूद-चरमुडिया-गोबरा-सिवनी-चिंवरी-सिर्री मार्ग के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का काम जल्द ही शुरू होने वाला है। इस परियोजना के लिए लोक निर्माण विभाग ने 30 करोड़ 38 लाख 46 हज़ार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। यह बड़ी राशि इन गांवों की अर्थव्यवस्था, शिक्षा और जीवन स्तर में एक अभूतपूर्व क्रांति लाने का दम रखती है। यह सड़क न सिफऱ् आवागमन को आसान बनाएगी, बल्कि इस क्षेत्र में एक नई आर्थिक लहर भी लाएगी। किसान अपनी उपज कम समय में और बेहतर तरीके से मंडी तक पहुंचा पाएंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों के लिए शिक्षण संस्थानों तक पहुंच सुगम होगी, जिससे उनकी शिक्षा में कोई बाधा नहीं आएगी। वहीं, व्यापारियों के लिए नए अवसरों के द्वार खुलेंगे और कारोबार का विस्तार होगा। यह परियोजना क्षेत्र के विधायक अजय चंद्राकर की दूरदर्शिता और अथक प्रयासों का परिणाम है।