कांग्रेस के दिग्गज नेता गुरुमुख सिंह होरा की रहेगी आगामी नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में महत्वपूर्ण भूूमिका
पूर्व विधायक व वर्तमान पीसीसी उपाध्यक्ष है श्री होरा, धमतरी विधानसभा में दशकों से है सक्रिय
पार्टी के सभी आयोजनों में रहती है उनकी सहभागिता, समर्थको कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों से है सीधा सम्पर्क

धमतरी। धमतरी विधानसभा में कुछ नेता ऐसे है जो वरिष्ठ व दिग्गज माने जाते है जिनकी सहभागिता से चुनाव पर विशेष प्रभाव पड़ता है। ऐसे ही एक नेता पूर्व विधायक व वर्तमान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गुरुमुख सिंह होरा है।
ज्ञात हो कि श्री होरा कई दशकों से धमतरी विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय है। धमतरी विधानसभा से 4 बार चुनाव लड़ चुके है। दो बार विधायक निर्वाचित हुए है उनका विधायकी कार्यकाल काफी सफल माना जाता है। इस दौरान उन्होनें शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में बेहतर समन्वय बनाकर विकास को आगे बढ़ाया। दशकों से क्षेत्रवासियों व कार्यकर्ताओं के बीच बने हुए है। जिले व प्रदेश के वरिष्ठ नेता है ऐसे में हर चुनाव में उनकी भूमिका अहम रहती है। माना जा रहा है कि आगामी नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी श्री होरा की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। चर्चा तो यह भी है कि पार्षद पद के प्रत्याशियों व महापौर पद के उम्मीदवार के चयन में भी श्री होरा की राय अहम रहेगी। वहीं चर्चा है कि धमतरी जिला कार्यालय में बदलाव हो सकता है। जिसमें भी नये जिलाध्यक्ष के चयन में श्री होरा की पसंद का ध्यान भी रखा जा सकता है। कहा जा सकता है कि दशकों बाद भी श्री होरा धमतरी विधानसभा में कांग्रेस की राजनीति का केन्द्र बना हुआ है। श्री होरा लगातार धमतरी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहते है। धान खरीदी के दौरान भी केन्द्रो में व्यवस्था जांचने पहुंचते रहे। प्रदेश कांग्रेस द्वारा उन्हें समय-समय पर महत्वपूर्ण संगठनात्मक जिम्मेदारियों सौंपी जाती है जिस पर वे खरा उतरते रहे है। उनके राजनीति अनुभव व क्षेत्रवासियों व कार्यकर्ताओं में पकड़ का लाभ कांग्रेस पार्टी को मिलता रहा है। आज भी श्री होरा के रायपुर रोड स्थित निवास पर रोजाना लोगों व कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ती है। लोगों की समस्या व मांगो को सुनकर उनके निराकरण हेतु प्रयास करते है। साथ ही कार्यकर्ताओं को एक जुट करने श्री होरा सफल रहे है। ऐसे में आगामी नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में श्री होरा की भूमिका से पार्टी को लाभ हो सकता है।